बठिंडा में अकाली दल के शहरी और देहाती हलके के वर्करों ने आईटीआई चौक में लगाया धरना

शिरोमणि अकाली दल हर समय खड़ा रहेगा किसानों के साथ-सरुप सिंगला

0 990,105

बठिंडा. शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (बादल) की तरफ से कृर्षि आर्डिनेंस बिल के विरोध में आईटीआई चौक में धरना देकर चक्का जाम किया गया। राज्य भर में अकाली दल की तरफ से किसानों के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने की घोषणा करते विभिन्न स्थानों में चक्का जाम करने की घोषणा की गई थी। विधानसभा हलका बठिंडा शहरी और देहाती की तरफ से लगाए धरने में सैकड़ों वर्करों ने हिस्सा लिया। इसमें शहरी क्षेत्र से सरुपचंद सिंगला और ग्रामीण इलाके से दर्शन सिंह कोटफत्ता ने प्रदर्शन की अगुवाई करते किसानों को आश्वासन दिया कि वह हर समय उनके साथ खड़े हैं। अकाली दल किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए किसी बी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार है।

कड़कती धूप में धरना देते पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला और पूर्व विधायक दर्शन सिंह कोटफता के साथ पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमण, इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ, मैंबर जरनल कौंसिल दलजीत सिंह बराड़, शहरी प्रधान राजबिन्दर सिंह सि`धू, मैंबर एसजीपीसी जोगिन्द्र कौर, शहरी प्रधान महिला विंग बीबी बलविन्दर कौर, सुरजीत सिंह सोही एडवोकेट, लीगल सेल के प्रधान राहुल झूबा, गुरचरन सिंह विर्क, सुखदेव सिंह चहल, हंस राज मिंठू,गुरदीप सिंह कोटसमीर, सुखदेव सिंह गुरथड़ी ने संबोधन करते किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाली नीतियों का पुरजोर विरोध करने का संकल्प दोहराया वही खेती बिल के विरोध में राज्य भर में किसानों के हर तरह के संघर्ष में हिस्सा लेने की घोषणा की।

मंच संचालक चमकोर सिंह मान ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की मांगों को दरकिनार कर पंजाब के साथ धोखा किया जिसके चलते बीबी हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र की बजारत को ठोकर मारकर किसानों के आंदोलन में शामिल होने का फैसला लिया। वही पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने एक अक्तूबर से सभी तख्त साहिबों में नतमस्तक होकर मार्च निकालने की घोषणा की है जिसमें सभी अकाली वर्कर व किसान संगठन बढ़चढ़कर हिस्सा लेने व राज्य की कांग्रेस सरकार जो इस बिल को लेकर लोगों व किसानों को गुमराह कर रही है का विरोध किया जाएगा।

सरुप सिंगला ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री ने खेती बिल का समर्थन विभिन्न बैठकों में किया व इससे पहले भी अपने चुनाव घोषणा पत्र में इस बाबत बात कर इसका समर्थन किया। वही अब लोगों को इस मामले में गुमराह कर रहे हैं। इस मौके पर डा.ओम प्रकाश शर्मा, निर्मल सिंह संधू, हरविन्दर गंजू, गुरसेवक मान,दर्सन रोमाना, विजय एमसी, हरजिन्दर सिन्दा, गुरमीत कौर, गुरबचन खूम्बण,कुलदीप नंबरदार, तेजा सिंह, बलविन्दर सिंह बिन्दर,रोशन सिंह, राकेश सिंगला, दीनव सिंगला, गोविन्द ईसा मसीह, अमन सिंह ढिल्लो, गुरप्रीत सिंह बेदी, कुलदीप ढल्ला, अमरजीत विर्दी, मनमोहन कूकु, हरबंस सिंह ढिल्लों, लखविन्दर, कुलदीप हैतैसी,जगतार बाहीया, यादविन्दर निटा, बलजिन्दर बिला,बिक्रम सिंह, जगसीर सिंह बलूआना,मलकीत सिंह, लछमण ढिलो,बिकी नरूला, रुपिदर, धन्ना, मनजीत सिंह, आनन्द गुप्ता भी हाजिर रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.