पंजाब के मेडीकल प्रेक्टिशनियर एसोसिएशन के हजारों सदस्यों को सरकार वलंटियर्स के तौर पर करे तैनात- डा. बाली

0 990,254

बठिंडा. ब्लाक बठिंडा के मेडीकल प्रेक्टिशनियर एसोसिएशन पंजाब पंजीकृत 295 के प्रदेश प्रधान डा. रमेश कुमार बाली के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें समूह प्रेक्टिस कर रहे डाक्टरों ने प्रदेश में फैल रही कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार से विनती की है कि उन्हें इस दौरान वलंटियर्स के तौर पर सेवा करने का मौका दिया जाए।

राज्य भर के हजारों डाक्टर इस संकट की घड़ी में लोगों को मेडिकल सहायता प्रदान करने के साथ उन्हें जागरुक करने व हर तरह की सहायता प्रदान करने का काम कर रहे हैं व इस काम को आगे भी तनदेही के साथ निस्वार्थ भाव से पूरा करेंगे। ब्लाक प्रधान डा.रेशम सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी जत्थेबंदी के पंजाब में प्रेक्टिस कर रहे सबी साथियों की तरफ से पूरी तनदेही के साथ इस भयानक महामारी के दौरान दिन रात एक कर गांवों व शहरों में रह रहे गरीब और जरूरतमन्द लोगों को सेहत सेवा प्रदान की जा रही है और किसी न किसी रूप में सरकार की इस तरीके के साथ मदद की गई है।

सूबा प्रधान डा. बाली की तरफ से सरकार से अपील की जाती है कि जहां अन्य समाज सेवीं संस्थायों द्वारा कोरोना के इस संकट भरे वक्त में जरूरतमंदों को जरूरत का सामान बाँट कर सरकार का सहयोग किया गया वहीं मैडीकल प्रैक्टिशनियर एसोसिएशन पंजाब 295 के सदस्यों की तरफ से भी जरूरी प्राथमिक सेहत सेवा प्रदान की गई और आगे भी इसी तरह यह सेवा जारी रखते हुए जनता और प्रशासन की हर संभव सहायता करन के लिए तत्पर रहेंगे। जत्थेबंदी की तरफ से सरकार को विनती की जाती है कि पूरे पंजाब में सेहत सेवा प्रदान कर रहे तजुर्बेकार प्रैक्टिशनियरें को इस महामारी में वलंटियरों के तौर पर लगाया जाए जिससे सेहत सेवाओं की कमी को दूर करते हर ज़रूरतमन्द का इलाज समय सिर हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.