बठिंडा में बच्चों से जबरन फीस वसूल करने वाले स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन

-आदर्श नगर में स्थित स्कूल के बाहर अभिभावकों ने इकट्ठे होकर लगाए स्कूल प्रबंधन पर बच्चों को मानसिक तौर पर परेशान करने व फीस जमा नहीं करवाने पर अगली क्लास में प्रमोट नहीं करने की धमकी देने के आरोप।

0 990,079

बठिंडा. बठिंडा के आदर्श स्कूल गली नंबर 9 में स्थित प्राइवेट स्कूल के बाहर अभिभावकों ने जबरन फीस वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि बठिंडा के प्राइवेट स्कूल अभिभावकों व बच्चों को स्कूल से निकालने व अगली क्लास में प्रमोट करने से रोकने की धमकी दे रहे हैं। यही नहीं बच्चों को मानसिक तौर पर भी परेशान कर स्कूल से निकालने की धमकी दे रहे हैं। अभिभावक रेणुका व जसविंदर सिंह ने कहा कि स्कूल उन्हें धमकियां दे रहे हैं कि वह बच्चों को आनलाइन क्लासे नहीं लगाएंगे। इसके लिए बच्चों से तीन-तीन माह की दो टर्न की फीसे मांग रहे हैं।

यही नहीं स्कूल प्रबंधन अप्रैल से अगस्त तक की फीसे तो मांग रहे हैं लेकिन इसमें मात्र डेढ़ माह भी बच्चों को आनलाइन क्लास नहीं दी है यही नहीं आनलाइन क्लास में सर्वाधिक टेंशन अभिभावकों की होती है जिसमें उन्हें बच्चों को पढ़ाने से लेकर तैयारी करवाने का काम करना पड़ता है वही बच्चों को भी पूरा दिन मोबाइल हाथों में लेकर बैठना पड़ता है जिससे वह मानसिक तौर पर बीमार हो रहे हैं वही उनकी आंखों में भी विपरित प्रभाव पड़ रही है। गुरविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह व मोना ने बताया कि सीआईएससीई के तहत चलने वाले इस स्कूल में अभिभावकों को किसी तरह का स्पोर्ट नहीं दियाजा रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने आज तक स्कूल की फीसे कभी नहीं रोकी लेकिन लाकडाउन के दौरान कई अभिभावकों की नौकरी गई व इंकम के साधन नहीं है इसके बावजूद स्कूल प्रबंधक बच्चों को पूरी फीस भरने के लिए कह रहे हैं। इसी के चलते अभिभावकों ने आज बुधवार को स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जिसके चलते स्कूल प्रबंधकों ने स्टाफ सहित स्कूल के सभी गेट व दरवाजे बंद कर दिए वही मौके पर पुलिस भी बुलाई लेकिन इस मामले में स्कूल प्रबंधकों ने किसी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.