बठिंडा में सात दिन पहले गैंगवार में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

हमलावरों ने लाल रंग की कार पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी और इलाज के दौरान ललित कुमार युवक की मौत हो गई और आज 8 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने ललित कुमार नाम युवक को मौत के घाट उतारा था

0 1,000,230

बठिंडा। बीती 21 तारीख को बठिंडा में तिनकोनी के पास प्रजापत कालोनी के नजदीक हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने सात दिन बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दो घायल हुए थे। पुलिस ने गिफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कृष्ण कुमार ,राहुल सैनी , केशव और स्टेफू बताया है ।इसमें से लाली नाम का एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है

आपको बता दे की 21 तारीख बठिंडा में दिनदहाड़े इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सामने रोड पर ललित कुमार नाम का 36 वर्षीय युवक अपने दोस्तों के साथ लाल रंग की स्कोडा कार में जा रहा था जिसके बाद पीछे से सफेद रंग की स्कार्पियो कार में सवार हमलावरों ने लाल रंग की कार पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी और इलाज के दौरान ललित कुमार युवक की मौत हो गई और आज 8 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने ललित कुमार नाम युवक को मौत के घाट उतारा था
जानकारी अनुसार 21 अगस्त की दोपहर को एक लाल रंग की स्कोडा कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने से जहां एक युवक ललित की सिर में गोली लगने से मौत हो गई, वहीं कार में बैठे उसके साथी घायल हुए, लेकिन इस गोलीकांड से पूरे शहर में एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा हो गया है। दो कारों में आए करीब 15 से 20 युवकों ने लाल रंग की स्कोडा कार पर 12 बोर गन व 315 बाेर राइफल से ताबड़तोड़ फायर किए जिसकी पुष्टि पुलिस को वहां मौके से मिले खोल से हुई। हालांकि पुलिस ने देर रात को जाकर लड़के की मौत की पुष्टि की, लेकिन यह भी जानकारी मिली है कि इससे पहले भी दोनों ग्रुपों में शहर में किसी और स्थान पर झड़प हुई है, जिसके बाद वह काफी समय से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट रोड पर रुके हुए थे।

पुलिस ने इस केस में पांच लोगों पर नाम व करीब 7 से 8 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। इनमें पुलिस ने कृष्ण, राहुल, स्टैपू, केशव व लाली नामक युवक पर 302 व 307 सहित अन्य कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, लेकिन यह फायरिंग का मामला कोई पहला मामला नहीं है तथा जुलाई माह में ही 100 फीट रोड पर प्लाट पर कब्जे को लेकर फायरिंग होने से भी बठिंडा में दहशत का माहौल बन गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.