Bathind-देश के लिए शहीद पुलिस जांबाजों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता:- आईजी जसकरण

-शहीद पुलिस यादगार दिवस के मौके पुलिस बलों ने शहीदों को की श्रद्धांजली भेट

0 999,104

बठिंडा. शहीद पुलिस यादगार दिवस के मौके देश के लिए अपनी जिंदगी निछावर करने वाले पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस मौके पर श्रद्धां सुमन करते इंस्पेक्टर जनरल पुलिस रेंज बठिंडा (जोनल आईजी) जसकरण सिंह ने कहा कि पुलिस के जांबाज योद्धाओं के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने अपने परिवार से पहले देश को पहल दी व जरूरत पड़ने पर अपनी जाने कुर्बान कर दी। ऐसे शहीदों को आज पूरा पंजाब व देश नमन कर रहा है। आईजी जोन बुधवार को पुलिस लाईन में मनाए गए जिलास्तरीय पुलिस यादगारी दिवस के मौके पुलिस बलों के जाबाज शहीदों के बलिदान को याद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन जाबाज योद्धाओं ने अपनी जान दाव पर लगाकर ड्यूटी को अंजाम दिया और हमारे आने वाले कल के लिए अपना आज कुर्बान कर दिया।


आईजी जोन जसकरन सिंह ने कहा कि यह एतिहासिक दिवस हमें देश भर के अंदर उन जांबाज पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवानों की बेमिसाल कुर्बानियों और बहादुरी के कारनामों की भी याद दिलाते हैं जिन्होंने देश और देश निवासियों को अंदरूनी और बाहरी हमलों से बचाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होंने बताया कि आतंकवाद के दौर में जब बाहरी ताकतों ने प्रदेश को अलगाववाद की आग में धकेलने की कोशिश की व बड़ी साजिश रची उसे असफल करने के लिए हमारे सैकड़ों जवानों ने अपनी कुर्बानी दी व पंजाब को आतंकवाद व अलगाववाद से बाहर निकाला। ऐसे शहीद जवानों को पंजाब व देश की जनता हमेशा याद रखेगी। इस समागम के मौके ज़िले में अतंकवाद के दौरान शहीद पुलिस कर्मचारियों को भी श्रद्धांजलि भेंट की गई।

इस मौके सीनियर पुलिस कप्तान भुपिन्दरजीत सिंह विर्क ने पुलिस के शहीद हुए जाबाज योद्धाओं को श्रद्धाँजलि भेंट करते कहा कि पंजाब पुलिस देश की सबसे अधिक बहादुर पुलिस फोर्स में से एक है जिसने पंजाब ही नहीं पूर्वांचल, जम्मू सहित विभिन्न राज्यों में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। आज इन्हीं जाबांजों के कारण सूबे में अमन और शान्ति कायम हो सकी है। इसे हम सबने मिलकर भाईचारक सांझ रखते कायम रखना है व देश व प्रदेश को कमजोर करने की कोशिश करने वाली बाहरी ताकतोंको मुंहतोड़ जबाब देना है। इस मौके उन्होंने समूह पुलिस कर्मचारियों से अपील करते कहा कि वह अपने फर्ज निभाते उन महान योद्धाओं के मार्गदर्शन पर चले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.