Bathinda-परसराम नगर ओवरब्रिज में दो वाहनों की टक्कर में एक की मौत, कार में लगी आग

कार में आग से झुलसे दो युवक:बठिंडा में ट्रॉले की टक्कर के बाद कार में आग लगी, दो लोग झुलसे; एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

0 990,495

बठिंडा. बठिंडा में शुक्रवार रात ट्रॉले से टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी भी गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद कार में बैठे दो लोग झुलस गए थे। जिन्हें लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया।

घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे रोज गार्डन के पास की है। मृतक की पहचान मेरठ के रहने वाले सलीम के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक सलीम और उसका एक साथी बेअंत सिंह बठिंडा में किसी परिचित को लेने आए थे। रोज गार्डन के पास ओवरब्रिज पर कार आगे जा रहे ट्राले से टकरा गई। टक्कर के बाद कार की गैसकिट में आग लग गई।

घायल बेअंत सिंह ने बताया कि वह बरनाला में गाड़ी ठीक करवाने के बाद आगे जा रहे थे और बठिंडा में अचानक हादसे का शिकार हो गए। उन्हें लोगों ने गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी सिटी-1 गुरजीत रोमाणा ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी अनुसार परसराम नगर के नजदीक स्थित ओवरब्रिज में दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे में टक्कर इतनी भयानक थी कि एक कार में भीषण आग लग गई। वहां से जा रहे लोगों ने जलती कार से एक व्यक्ति को बाहर निकाला जबकि दूसरा हादसे के बाद स्वयं ही बाहर आ गया था। जानकारी अनुसार बेअंत सिंह और सलीम खान वासी मेरठ पंजाब के बरनाला जिले में एक्सयूबी-300 कार को मोडीफाई करवाने आए थे। इस दौरान गाड़ी को ठीक करवाने के बाद वापिस जा रहे थे कि परसराम नगर स्थित ओलरब्रिज पर एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने टक्कर मार दी इसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई व कार चला रहे सलीम खान की मौके पर ही मौत हो गई व बेअंत सिंह कार से बाहर निकलने में सफल रहा लेकिन उन्हें काफी चोट पहुंची है। कुछ समय बाद कार में अचानक आग लग गई जिससे कार में मृतक सलीम का शरीर भी जल गया। फिलहाल पुलिस व समाज सेवी संस्थाओं ने घायल बेअंत सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों के हवाले किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.