बठिंडा में सब्जी मंडी में अवैध वसूली के मामले में कांग्रेस और अकाली दल नेता हुए आमने सामने

-जयजीत सिंह जौहल ने लगाया सरुप सिंगला पर संरक्षण देने का आरोप तो सरुप सिंगला ने कहा कांग्रेस खुद करती रही है अवैध वसूली अब विवाद होने पर लगा रही आरोप 

0 990,142

बठिंडा. बठिंडा में वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के आफिस इंचार्ज जयजीत जौहल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मार्केट कमेटी के कांट्रेक्ट के जरिए अवैध वसूली करने वाले लोगों पर आरोप लगाते हुए शिअद के हलका इंचार्ज सरूप सिंगला पर निशाना साधा। वही मंगलवार को इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया है। उन्होंने जहां आरोप लगाया था कि शिअद नेता सिंगला का समर्थक सलीम खान कैंटीन कांट्रेक्ट के बहाने हर साल मार्केट कमेटी एरिया से लाखों रुपए की वसूली कर रहा था तथा पैसे नहीं देने की सूरत में गरीब रेहड़ी संचालकों से मारपीट करता था। उक्त अवैध वसूली की शिकायत पर सभी पहलुओं से जांच के बाद पुलिस ने सलीम खान सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है तथा मार्केट कमेटी सचिव बलकार सिंह के खिलाफ नियमों की अवेहलना करने पर विभागीय जांच बैठा दी गई है। वहीं शिअद हलका इंचार्ज सरूप सिंगला ने इस मामले में अपना कड़ा प्रतिक्रम जताते मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि 2017 से अब तक जयजीत जौहल की शह पर ही सलीम खान मार्केट कमेटी से अवैध वसूली करता रहा है, लेकिन अब तनाव होने पर जोजो ने एफआईआर करवाई है व मुझ पर बिना किसी तथ्य के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक कांग्रेस शहर के सट्टेबाजों, लाटरी संचालकों व अवैध निर्माण के नाम पर अवैध वसूली करती रही है वही जब उनका किसी के साथ विवाद हो जाता है तो वह उसे अकाली दल का समर्थक कहकर बदनाम करने लगते हैं।

जौहल की हिस्सेदारी थी, पहले केस क्यों नहीं किया : सरूप सिंगला

शिअद हलका इंचार्ज सरूप सिंगला ने कहा कि 2007 तक कांग्रेस सरकार के समय में मार्केट कमेटी व सब्जी मंडी से गुंडा पर्ची वसूल होती रही जिसे शिअद ने बंद करवाया, लेकिन 10 साल बाद 2017 में कांग्रेस के पुन: आते ही यह काम शुरू हो गया। जिस सलीम का नाम लेकर जौहल उन पर आरोपबाजी कर रहे हैं, वह सही मायनों में इनका मार्केट कमेटी की वसूली में हिस्सेदार था। आज हिस्सेदारी को लेकर उनमें झगड़ा हाे गया तो जोजो ने एफआईआर दर्ज करवा दी। अगर अवैध वसूली हो रही थी तो साढ़े तीन साल से कांग्रेस सोई क्यों रहीं, आज एक्शन क्यों किया गया। जहां तक सलीम को मेरी शह की बात है तो आज ही कांग्रेस इसकी इंक्वायरी करवाए, अगर वह दोषी हैं तो उन्हें जेल में भेजा जाए, वह तैयार हैं, लेकिन कोरोना पीरियड में जितनी कमाई फलों आदि से कांग्रेस के नेताओं ने की है, वह शर्मनाक है, लेकिन आरोप उन पर लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयजीत सिंह जौहल व मनप्रीत सिंह बादल उन पर लगाए आरोपों को साबित कर दे तो वह सदा के लिए राजनीति छोड़ देंगे।

सरूप की सलीम को थी पूरी शह : जौहल

जयजीत जौहल ने आरोप लगाए कि सलीम खान कांट्रेक्ट के जरिए हर रेहड़ी संचालक से 50 से लेकर 200 रुपए तक की वसूली कर रहा था तथा नहीं देने पर उसके लड़के मारपीट भी करते थे। मंडी सचिव बलकार सिंह नियम की जानकारी नहीं दे पाए, जिससे उन पर विभागीय जांच शुरू करवा दी गई है। जौहल ने कहा कि उक्त शिअद समर्थक सलीम द्वारा अवैध वसूली का मामला अब शिकायत आने पर ध्यान में आया तो 8 दिन में सारी कार्यवाही कर दी गई तथा अवैध वसूली व अन्य धाराओं के तहत सलीम व दो लड़कों सन्नी व सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उक्त व्यक्ति सरूप सिंगला का खास आदमी रहा है तथा। उन्होंने कहा कि सिंगला का बयान हास्यस्पद है। वहीं मार्केट कमेटी सचिव बलकार सिंह ने अपने खिलाफ विभागीय जांच की बात स्वीकार करते हुए सलीम का कांट्रेक्ट रद्द करने की बात कही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.