बठिंडा में कोरोना से 65 साल के बुजुर्ग की मौत, 54 नए मामले आए सामने

-जिले में मृतकों की तादाद सात पहुंची वही गोनियाना की गांधी बस्ती में 6 केस

0 990,148

बठिंडा. जिले में कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। बठिंडा की पाश वीर कालोनी में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। इसमें बार-बार बुखार चढ़ने की शिकायत के बाद परिजनों ने सिविल अस्पताल में सैंपल दिए थे जिसकी जांच रिपोर्ट पोजटिव आने के बाद गत दिवस अस्पताल में दाखिल करवाया गया था लेकिन शुक्रवार सुबह हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कालेज फरीदकोट रैफर कर दिया गया था लेकिन फरीदकोट जाते रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। फिलहाल सेहत विभाग ने मृतक के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है वही परिजनों व संपर्क में रहे लोगों को पहले ही एकांतवास में भेज दिया गया था। वही जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए सरकार की तरफ से जारी हिदायतों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था की है।

वही शुक्रवार को जिले में ग्रामीण इलाकों के साथ शहरी क्षेत्र में कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। इसमें चिंताजनक बात यह है कि शुक्रवार को 54 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है जिसमें एक सेहत विभाग के ब्लड बैंक का कर्मी भी है। बठिंडा शहरी इलाके में अजीत रोड में चार केस तो हाटस्पोट बने रामा रिफायनरी में तीन नए केस सामने आए है। फरीदकोट मेडिकल कालेज की कोविड लैब की तरफ से भेजी गए सैंपलों की रिपोर्ट में बठिंडा शहरी इलाके में अजीत रोड के बाद लाल सिंह नगर में एक, अमरपुरा बस्ती में एक, बस्ती बिहार में एक, फ्रूट मंडी में एक, सिद्धू कालोनी में एक, अंबुजा फैक्ट्री में एक, प्रताप नगर गली 4 डी में एक, बाबा फरीद नगर गली नंबर 4 में दो, थाना थर्मल में एक, मोहल्ला झुटिके में एक, गुरु नानक नगर में एक, पंचवटी नगर में एक, बीड़तलाब बस्ती 6 में एक केस कोरोना पोजटिव मिला है। वही जिले में सोहन तरनतारण में एक, रामा में एक, एसडीएस कालोनी रामपुरा में एक केस कोरोना पोजटिव मिला है।

वही पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीज एयरफोर्स स्टेशन में भी मिल रहे हैं इसमें शुक्रवार को दो मरीजों की पुष्टी हुई है। इसके अलावा सांय 28 कोरोना पोजटिव जिले के विभिन्न हिस्सों से मिले है। इसमें चिंताजनक बात यह है कि गोनियाना की गांधी बस्ती में 6 केस, नत रोड तलवंडी साबों में तीन केस, आर्मी कैंट, गिल कलां, गुरु की नगरी बठिंडा, लक्षमण कालोनी, आनेद गेस्ट हाउस बठिंडा, मेहना चौक, सराभा नगर बठिंडा, जनता नगर बठिंडा, बालियावाली, सेमा कला में एक-एक नया कोरोना पोजटिव केस आया है। फिलहाल सेहत विभाग के लिए ग्रामीणों इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्र भी बड़ी चुनौती बनने लगा है जहां अब लगातार आए दिन नए केस सामने आ रहे हैं।

इसमें प्रमुख तौर पर अजीत रोड सरीखा क्षेत्र शामिल है। यह आम तौर पर व्यवसायिक गतिविधियों खासकर शैक्षिक गतिविधियों का केंद्र है व इसी क्षेत्र में सर्वाधिक हास्टल व इंस्टीच्यूट है। दूसरी तरफ गत दिवस ब्लड बैंक के एक कर्मी के कोरोना पोजटिव आने से सेहत विभाग चिंता में पड़ गया है क्योंकि ब्लड बैंक में समाज सेवी संस्थाएं जहां लगातार रक्तदान के लिए आ रही है वही विभिन्न अस्पतालों के साथ सिविल अस्पताल के डाक्टरों का भी उक्त बैंक से लगातार संपर्क रहता है। इस स्थिति में अब सेहत विभाग कोरोना पोजटिव आए लैब टैक्निशियन के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर उन्हें एकांतवास में भेज उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रहा है।

यहां बताते चले कि वीरवार को कोरोना के कारण एक 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। महिला पहले से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी, परिजनों ने उसे इलाज के लिए फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया था। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने पुलिस स्टेशन नथाना कंटेनमेंट जोन, तलवंडी साबो पंचायत डिपार्टमेंट, गिल्लवाला, दशमेश नगर गोनियाना और गांव गिद्दड़ माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वीरवार को राहत वाली बात यह रही कि 581 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। जिले में अब कुल 668 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। जिसमें 401 बठिंडा जिले से और 267 अन्य राज्यों से संबंधित हैं। आज तक 209 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के विभिन्न आइसोलेशन सेंटरों में इलाज के लिए दाखिल हैं।
कोरोना मरीजों की गिनती में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण नथाना क्षेत्र को सील भी कर दिया गया। गांव के गुरुद्वारा साहिब से मुनादी करवाकर लोगों को करीब 10 दिनों तक अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया। गांव गिद्दड़ और गोनियाना मंडी के नजदीक स्थित दशमेश नगर कच्ची सड़क को 10 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। कुछ दिन पहले दशमेश नगर वासी एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव आया था जिसके संपर्क में आने से परिवार के सदस्यों के अलावा कई पुलिस कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.