Bathinda-वित्तमंत्री ने भाजपा के पूर्व पाषर्द व मंडल नेता को सिरोपा देकर कांग्रेस में शामिल किया

शहर के विकास में नहीं आने दी जाएगी फंड की कमी, हर काम होगा समय पर पूरा-मनप्रीत

0 990,217

बठिंडा. वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शहर में विभिन्न समागमों में हिस्सा लेते शहर के विकास के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 18 में एक समागम में भारतीयजनता पार्टी के पूर्व पार्षद इंद्रलाल और पूर्वी मंडल सचिव राकेश कुमार रोहित को सिरोपा देकर कांग्रेस में शामिल किया। मनप्रीत बादल ने कहा कि भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए दोनों वर्करों को पार्टी में बनता सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विकास योजनाओं से प्रभावित होकर लोग भाजपा व अकाली दल को छोड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शहर में ओवरब्रिजों का काम, रिंग रोड का काम व विभिन्न गली मुहल्लों के साथ मेन बाजार में सड़कों का काम तेज गति से चल रहा है। इन सभी प्रोजेक्टों में फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। वही वित्त मंत्री ने तलवंडी साबों पावर लिमिटेंड के सहयोग से आईवी अस्पताल मानसा रोड बठिंडा के साथ मिलकर बठिंडा व मानसा में ग्रामीण इलाकों में 72 मेडिकल जांच कैंप, स्क्रीनिंग और जागरुकता शिविर आयोजित करने की योजना की शुरूआत की। इसमें हजारों जरुरतमंद लोगों को मेडिकल सुविधा प्रदान करने के साथ कोविड व अन्य बीमारियों के प्रति जागरुक करने में सहायता मिलेगी।

वित्त मंत्री ने पावर प्लाट व अस्पताल की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते इसे नीचले स्तर पर जरुरतमंदों तक पहुंचाने पर बल दिया। वही अरोड़वंस समाज की तरफ से आयोजित एक समागम में भी वित्त मंत्री ने शिरक्त की जिसमें समाज के लोगों ने अपनी मांगों के संबंध में अवगत करवाया जिसमें वित्त मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया। वही इस मौके पर सुर्यवंशी श्री अरुट जी महाराज की प्रतिमा का निवारण भी किया। वही वित्त मंत्री ने हाजीरत्न चौक इलाके में विभिन्न गलियों में टाइलें बिछाने का काम शुरू करवाया जिसमें एमसी श्यामलाल जैन ने वित्तमंत्री का स्वागत करते इलाके के विकास के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए अभार जताया। इस मौके पर अरुण बधावन जीतमल, जसपाल ढिल्लों, मोहन लाल झूंबा, केके अग्रवाल, पवन मानी, बलजिंदर सिंह ठेकेदार, रामलाल, मनिंदर सोनू व रवि कुमार भी हाजिर रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.