बठिंडा. जिले में एशप्रस्ती की जिंदगी जीने व रातों रात अमीर बनने के सपने लेने वाले तीन नाबालिंगों ने अपराध की दुनिया में पैर रखा व राह जाते लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया। इसमें वीरवार को उक्त तीनों नाबालिगों में से दो को एक सरकारी अध्यापक जो फंड जमा करवाने के लिए जा रही थी से झपटमारी करते हिरासत में लिया है।
तीनों की उम्र 15 से 16 साल के बीच है। जानकारी अनुसार वीरवार की दोपहर अजीत रोड में एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका स्कूल फंड के करीब एक लाख रुपए का कैश लेकर जा रही थी। इसी दौरान एक स्कूटरी पर तीन नौजवान आए व महिला के बैंग पर झपटा मारकर मिनी सचिवालय की तरफ भागे। इस दौरान सौ फुटी रोड पर तैनात पीसीआर कर्मी को सूचना दी गई व लोगों ने भी झपटमारों का पीछा करना शुरु कर दिया। इसमें आईजी निवास के नजदीक सामने से आ रही कार के साथ उक्त लोग टकराकर जमीन पर गिर पड़े तो लोगों के साथ पीसीआर पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया लेकिन तीसरा फरार हो गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि जसबीर सिंह उम्र 16 साल वासी सुरखपीर रोड गली नंबर 8-1 एक सरकारी स्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र है जबकि स्कूल के बाद वह बस स्टेंड के पास एक दुकान में पार्टटाइम काम करता है। वही इसके साथ विजय कुमार उम्र 15 साल वासी परसराम नगर पैट्रोल पंप के पास व उसका पडोसी नन्नू उम्र 16 साल था। दोनों में विजय कुमार मजदूरी तो नन्नू पल्बर का काम करता है। इसमें छपटमारी के लिए इस्तेमाल की गई स्कूटी जसबीर सिंह की थी। जसबीर सिंह का कहना है कि सुबह विजय कुमार व नन्नू ने उसे कहा कि अजीत रोड की तरफ जरूरी काम से जाना है। वह इससे पहले कभी भी उक्त लोगों के साथ नहीं गया था व उसे इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि दोनों झपटमारी का धंधा करते है।
वीरवार के घटनाक्रम में लोगों ने जसबीर सिंह व विजय कुमार को मौके पर पकड़कर धुनाई की व गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस ने उन्हें सहारा जन सेवा की सहायता से सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया व प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि सिविल लाइन पुलिस थाना के अधीन पिछले कुछ समय से तीन घटनाएं सरकारी अध्यापकों के साथ लूटपाट की हो चुकी है। तीनों घटनाओं में लूट का तरीका एक जैसा है जबकि पहले वाली घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज में आए नौजवानों की लगती है। इसमें पहली घटना 13 नवंबर की सुबह हुई इसमें धोबियाना बस्ती के पास सरकारी अध्यापक से 30 हजार की नगदी लूटी गई थी वही दूसरी घटना 20 नवंबर को सिविल लाइन क्लब के पास हुई इसमें भी सरकारी अध्यापक को निशाना बनाकर नगदी छीनी गई थी वही तीसरी घटना आज वीरवार को हुई जब सरकारी स्कूल की अध्यापिका से एक लाख के करीब नगदी छीनी गई है। इन तीनों घटनाओं में समानता से शक है कि इसे उक्त नाबालिग लूटपाट गैग ने ही अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है व पूछताछ के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक में से एक युवक परसराम नगर स्थित शहीद संदीप स्कूल की 9वीं कक्षा का विद्यार्थी है। पुलिस ने दोनों युवकों का इलाज करवाने के बाद उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने उक्त युवकों से एक लोहे की राड भी बरामद की गई है।