BATHINDA-कबीर रोड चंदसर बस्ती में सरेआम लगाया जाता है दड्डा सट्टा, इलाका वासियों में रोष

-इलाके के लोगों ने एसएसपी बठिंडा को दी 10 दिन पहले शिकायत, संबंधित थाने की तरफ से कारर्वाई नहीं होने से आए दिन हो रहे झगड़े. एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

0 990,166

बठिंडा. कबीर रोड कन्हैया मंदिर चंदसर बस्ती बठिंडा के रहने वाले डेढ़ दर्जन लोगों ने एसएसपी बठिंडा को लिखित शिकायत देकर इलाके में कुछ लोगों की तरफ से किए जा रहे गैरकानूनी धंधे पर रोक लगाने की मांग की है। इस बाबत इलाका वासी कृष्ण कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार, राजपाल, हरसुखजिंदर सिंह, बलकरण सिंह, सुरेश कुमार, सिकंदर सिंह ने शिकायत में कहा है कि मुहल्ले में लंबे समय से कुछ पुलिस कर्मियों के संरक्षण में एक दर्जन लोगों ने घर को सट्टेबाजी का अड्डा बना रखा है व सरेआम नौजवानों को वहां बुलाकर दड्डा सट्टा लगाया जाता है।

इसमें मकान के दो गेट लगाए गए है व एक गेट को बंद कर दिखाया जाता है कि यहां दुकान है व वर्तमान में बंद कर रखी है लेकिन पिछले दरवाजे से सट्टेबाजों व दड़ासट्टा लगाने वालों को अंदर दाखिल करवाया जाता है। इसमें प्रतिदिन लाखों रुपए का गैरकानूनी धंधे किया जा रहा है लेकिन मामले में पुलिस के पास लिखित शिकायत देने के बावजूद भी किसी तरह की कारर्वाई नहीं की जा रही है। इलाके में सक्रिय गिरोह लोगों को अपना शिकार बनाते हैं व उनकी जमा पूंजी को सट्टे के कारोबार में लुटवा रहे हैं। गैरकानूनी धंधे में पैसे के लेनदेन को लेकर आए दिन झगड़े होते हैं जिससे आसपास रहने वाले लोगों को भी जानमाल का खतरा बना रहता है।

उन्होंने बताया कि गत दिवस इलाके में हुए झगड़े के पीछे भी सट्टेबाजी के धंधे में लेनदेन विवाद का कारण रहा। लोगों ने कहा कि उन्होंने मामले में 9 दिसंबर को पुलिस के समक्ष लिखित शिकायत दी थी लेकिन मामले में संबंधित थाने की तरफ से आरोपी लोगों के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कारर्वाई नहीं की गई जिसके चलते दो दिन बाद ही 12 दिसंबर को पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ जिसमें कई लोग घायल भी हुए। इस घटना के बाद भी इलाके में सट्टेबाजी का धंधा नहीं रुका है जिससे लोग जहां अपने बच्चों को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं वही उन्हें अपनी जान का भी डर बन रहा है। उन्होंने एसएसपी से मामले में हस्तक्षेप करने व आरोपी लोगों पर बनती कारर्वाई कर दड्डासट्टा का धंधा बंद करवाने की मांग की है।

शिकायतकर्ताओं ने एक विडियों भी जारी की है जिसमें चंदसर बस्ती में एक घर में लोग सट्टा व दड्डा लगा रहे हैं व इसमें करीब एक दर्जन लोग सट्टा लगाने की बात कर रहे हैं। इसे बाबत एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने मामले की जांच के आदेश दिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.