बठिंडा. जिला पुलिस ने एटीएम लूटने व मोबाइल छीनने वाले दो गिरोहों का पर्दाफाश किया है। इसमें एटीएम लूटने वाले गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.47 लाख की नगदी व एटीएम से लूटासाजों सामान व लुटपाट के लिए इस्तेमाल होने वाले साजों सामान बरामद किए है। वही दूसरे मामले में मोबाइल फोन लूटने वाले पति व पत्नी को भी पुलिस के गिरफ्तार कर 26 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किए है। गिरफ्तार किए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले भी 8 मामले दर्ज है। मामले की जानकारी देते एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि पिछले दिनों बठिंडा में पंजाब नेशनल बैंक के दो एटीएम को तोड़कर नगदी चोरी की गई थी। इसके बाद एसपी गुरविंदर सिंह संघा की रहनुमाई में एक टीम का गठन किया गया। इसमें थाना नंदगढ़ के एसआई जसविंदर सिंह शामिल थे। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना राजविंदर सिंह वासी बलुआना को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने लुटेरा गैंग के 6 लोगों को अरेस्ट किया है। आरोपियों में पिता-पुत्र भी शामिल जो लॉकडाउन में काम मंदा होने पर लूट गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने लगे थे हैं और अब तक सात एटीएम को काटकर लाखों रुपए उड़ाए हैं। आरोपियों की पहचान राजविंदर सिंह, मेजर सिंह(बाप-बेटे), नामदेव सिंह वासी गांव बल्लूआना और सिकंदर सिंह वासी बुलाढेवाला के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1. 47 लाख की नकदी, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक एयर पिस्टल, तीन एसी, दो गैस सिलेंडर वेल्डिंग वाले, गैस कटर, दो सब्बल, एक कृपाण, एक कापा, एक बेसबाल बरामद किए हैं।
आरोपियों में दो नाबालिग हैं जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों का पुलिस ने रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू कर दी है। राजविंदर सिंह, मेजर सिंह ने अमीर बनने की चाहत में लुटेरा गैंग बनाया और पांच महीने में जिले में 7 एटीएम लूटने की वारदात को अंजाम दिया। थाना नंदगढ़ की पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड बाप-बेटे ने अपने ही गांव के 4 युवकों को गैंग में शामिल कर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पकड़े गए गैंग के लोग पूरी तैयारी के साथ आधी रात को ग्रामीण इलाकों में स्थित बैंकों के एटीएम को निशाना बनाते थे।
इसके बाद गिरोह में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश शुरू की गई जिसमें पुलिस ने बलुआना से ही राजविंदर सिंह के साथ मेजर सिंह, नामदेव सिंह,अनमोल सिंह, नवदीप सिहं गग्गू सभी वासी बलुआना व सिकंदर सिंह वासी बुलाढ़ेवाला को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें सरगना राजविंदर सिंह से एक लाख 47 हजार रुपए की एटीएम से लूटी गई नगदी, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक एयर पिस्टल, तीन एसी, दो गैस सिलेंडर बैल्डिंग वाले, गैस कटर, दो लोहे के सब्बल, एक कृपाण, एक कापा व एक बेसबाल बरामद की है। आरोपी गैस कटर से एटीएम को काटने का काम करते थे व लोहे के सब्बल से उसे उठाकर खोलते थे वही अगर कोई सामने आ जाता था तो पहले उसे एयर पिस्टल दिखाकर डराते थे व विरोध करने वालों पर तेजधार हथियारों से हमला कर देते थे। आरोपी लोगों के खिलाफ इससे पहले इसी साल थाना नंदगढ़ में तीन मामले, कोटफत्ता थाना में एक व सदर थाना में तीन मामले दर्ज है। उक्त लोगों ने साल 2020 में ही जुलाई से लेकर दिसंबर तक सात वारदातों को अंजाम दिया। इसमें सर्वाधिक चार वारदात अगस्त माह में अंजाम दी गई।
पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर सभी वारदात की पूरी जानकारी हासिल कर रही है वही इसमें पता लगाया जा रहा है उक्त लोगों ने इसके इलावा किन वारदातों को कहां अंजाम दिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सभी आरोपी बेरोजगार थे व एशप्रस्ती की जिंदगी जीने के लिए उन्होंने लूटपाट का गिरोह बना लिया था। चूंकि एटीएम को कटर से काटने में माहरत हासिल कर ली थी इसलिए वह इसी धंधों को रात के समय डेढ़ से साढ़े तीन बजे के करीब अंजाम देते थे। इस दौरान जहां सड़कों में पुलिस की गश्त नहीं होती थी व लोगों का आवागमन भी न के बराबर होता था। इसी का फायदा उक्त लोग उठाते थे। एटीएम में दाखिल होते ही सबसे पहले वह सप्रे डालकर सभी कैमरों को बंद कर देते थे व बाद में कटर मशीन को एसी वाले प्लग में लगाकर एटीएम के कैश वाले हिस्सो को काट देते थे। इसके बाद नगदी उड़ाकर फरार हो जाते थे। लूटे पैसे को बाद में आपस में बराबर बाट लेते थे। इस पैसे से वह घूमने व नशे आदि का सेवन करने का काम करते थे।
पति मोटरसााइकिल पर तो पत्नी स्कूटी पर करती थी झपटमारी की वारदात, 26 मोबाइल बरामद
इसी तरह एक अन्य मामले में एसपी सिटी जसपाल सिंह ने बताया कि डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा की निगरानी में थाना कोतवाली पुलिस के प्रभारी दविंदर सिंह ने एक पति व पत्नी को मोबाइल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले मोबाइल छीनने वाले गिरोह में केवल युवक ही होते थे लेकिन पहला मामला है जिसमें एक महिला स्कूटी में सवार होकर राह जाते लोगों को शिकार बनाती थी व उनके मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाती थी। इस काम में आरोपी अभय रहेजा व उसकी पत्नी अंजना रहेजा को वासी बठिंडा के गिरफ्तार किया है। 9 दिसंबर 2020 को थाना कोतवाली पुलिस के पास रेलवे कालोनी वासी अंकीत कुमार ने थाना कोतवाली के पास मोबाइल झपटमारी की शिकायत दी थी।
इसी शिकायत पर पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उनके पास से 26 विभिन्न कंपनियों के महंगे मोबाइल बरामद किए है। वही अभय रहेजा से दो मोटरसाइकिल व उसकी पत्नी अजना रहेजा से एक एक्टिवा भी बरामद की है। इसमें थाना कोतवाली पुलिस के पास पहले भी 6 दिसंबर 2019 को केस दर्ज किया गया था व इसमें जमानत पर बाहर आए हुए थे। जमानत में आने के बाद फिर से उक्त लोगों ने आपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।