बठिंडा. नगर निगम चुनावों से पहले शहर में विभिन्न वार्डों में वर्करों को हल्लाशेरी देने के साथ चुनाव आचार सहिंता से पहले वार्डों में विकास प्रोजेक्टों को हरिझंडी देने की मुहिम चल रही है। इसमें पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने स्वयं कमान संभाल रखी है व रविवार को लगातार तीसरे दिन शहर में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने साल 2022 में होने वाले संभावित विधानसभा चुनावों में फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा की वही कहा कि साल 2017 से लेकर आज तक उन्होंने शहरवासियों की मांग के अनुरूप काम करवाएं। इन कार्यों से अगर शहर के लोग संतुष्ट हो तो वह 2022 में उन्हें फिर से विधायक बना देना वही अगर लोग उनके काम से संतुष्ट नहीं हो तो उन्हें पराजय भी स्वीकार होगी।
उन्होंने वर्करों से कहा कि नगर निगम चुनाव सभी के लिए अग्नपरीक्षा है व इसमें सभी ने मिलजुलकर काम करना है ताकि निगम के सबी वार्डों में विकास की जीत हो सके। उन्होंने कहा कि आपने मुझे पहले विधायक बनाया था और फिर सरकार में खजाना मंत्री हूं। अगर मैंने बठिंडा का विकास करवाया है तो मुझे दोबारा से फिर बठिंडा से 2022 विधानसभा चुनाव में विधायक बना देना अगर मैंने बठिंडा का विकास नहीं कराया तो किसी और को विधायक बना देना।
मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि बठिंडा में 5 करोड़ की लागत से इलाके में सबसे बड़ी लाइब्रेरी बनने जा रही है जो पंजाब में पहली बड़ी व आधुनिक लाइब्रेरी होगी। अगले तीन-चार महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगी और बठिंडा के बच्चे दिन-रात वहां जाकर किताबें पढ़ सकते हैं। इसमें 400 के करीब बच्चे एक साथ लाइब्रेरी में बैठ सकते हैं। उन्होंने शहर में आयोजित विभिन्न जनसभाओं नें कहा कि पिछले 10 साल में अकाली दल बादल की सरकार ने बठिंडा का विकास नहीं होने दिया बल्कि अपने हितों को साधने के लिए लोकविरोधी प्रोजेक्टों को हरि झंडी देते रहे। इससे शहर में अव्यवस्था फैली व लोगों को सुविधा की जगह असुविधा का सामना करना पड़ा।
लाइन पार इलाके में पटियाला फाटक के पार रहने वाले हजारों लोगों को घंटों रेलवे फाटकों पर खड़ा रहना पड़ता ता लेकिन उन्होंने करीब 100 करोड़ की लागत वाले पुलों का निर्माण शुरू करवाया जिसमें रेलवे से मंजूरी लेने के साथ पंजाब सरकार के हिस्से के बनते फंडों को बिना किसी देरी के जारी करवाया गया। रिंग रोड प्रोजेक्ट के साथ स्लैज कैरियर के काम में पहले डाली गई रुकावटों को दूर करवाया व इसमें भी काम तेजी से शुरू करवाने की तरफ कदम बढ़ाए गए। शहर में बरसाती पानी क समस्य़ा को हल करवाया गया जबकि इससे पहले कई दिनों तक बाजारों में बरसाती पानी भरा रहता था व लोगों के कामकाज पूरी तरह से बंद हो रहे थे लेकिन उन्होंने बरसातों से पहले पानी की निकासी के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करवाए व पहली बार लोगों ने माना कि बरसात में उन्हें दिक्कत से राहत मिली है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर में पानी, सीवरेज, सड़कों व स्ट्रीट लाइटों संबंधी किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी व इसके लिए सरकारी खजाने के अलावा अपने विधायक व मंत्री फंड से हरसंभव ग्रांट जारी की जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजन गर्ग, पवन मानी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, मोहन लाल झुंबा, जगरुप सिंह गिल, अशोक कुमार, जिला शहरी प्रधान अरुण कुमार बधावन जीतमल, राज नंबरदार, प्रदीप गोयल, हरविंदर लड्डू भी हाजिर रहे।