Bathinda- प्रेमिका ने परिजनों के दबाब में शादी करने से किया इंकार तो युवक ने की आत्महत्या

बठिंडा. जिले के गांव गुमटी कलां निवासी एक 29 वर्षीय युवक ने गत 26 दिसंबर को अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसका कारण उसकी प्रेमिका द्वारा अपने परिजनों के दबाव में उसे शादी करने से इंकार कर देना था। थाना दयालपुरा पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयानों पर आरोपित प्रेमिका, उसके भाई व मां पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर रामपाल सिंह निवासी गांव गुमटीकलां जिला बठिंडा ने बताया कि उसके तीन बेटे है। मृतक 29 वर्षीय मनीश कुमार उसका मंझला बेटा था। सितंबर 2018 में उसकी बहन सरोज रानी के घर जागरण था। जिसमें उसका पूरा परिवार शामिल हुआ था। उसी जागरण में आरोपित युवती शिखा छाबड़ा भी आई हुई थी, जोकि उसके भांजे की सगी साली है। उसी जगह पर उसके बेटे मनीश कुमार व शिखा छाबड़ा की आपस में दोस्ती होगी और वह एक दूसरे काे पसंद करने लगे। इसके बाद 19 अक्टूबर 2020 को उसके बड़े बेटे की शादी में आरोपित शिखा छाबड़ा अपनी बहन व जीजा के साथ शामिल हुई। जिसके बाद शिखा व मनीश कुमार ने दोनों परिवारों को बताया कि वह एक दूसरे से प्यार करते है और शादी करना चाहता है। जिसपर दोनों परिवारों ने सहमति जताई और शादी के लिए मंजूरी दे दी। इसके बाद उसका बेटा मनीश आरोपित शिखा के साथ फोन पर बातचीत करने लगे। कुछ दिन बाद आरोपित शिखा का व्यवहार बदल गया और वह उसके बेटे के साथ फोन पर लड़ाई झगड़ा करने लगी। इसके बाद उसके बेटे मनीश कुमार ने उन्हें बताया कि शिखा का भाई सुनील कुमार छाबड़ा उर्फ काका व मां सुरक्षा छाबड़ा अपनी बेटी शिखा की शादी उसे करवाने से इंकार कर रहे है और उसे धमकियां दे रही है, लेकिन उसका बेटा शिखा से हरहाल में शादी करना चाहता था, लेकिन आरोपित शिखा ने अपने मां व भाई के दबाव में आकर उसके बेटे से शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद से उसका बेटा मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। गत 26 दिसंबर की रात को जब पूरा परिवार सो गया, तो उसका बेटा शिखा से फोन पर बातचीत करते हुए कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसकी जानकारी आरोपित शिखा ने उसकी पत्नी को आधी रात को फोन कर दी और कहा कि मनीश ने अपने कमरे में कुछ कर लिया है। जब वह कमरे में जाकर देखा तो उसके बेटे का शव लटक रहा था। जिसके बाद उसे नीचे उतराकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित शिखा छाबड़ा, मां सुरक्षा छाबड़ा व भाई सुनील छाबड़ा पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

हेरोइन व लाहन तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

बठिंडा. थाना दयालपुरा व नंदगढ़ पुलिस ने हेरोइन व लाहन तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नशा विरोधी एकट के तहत मामला दर्ज किया है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक गत रविवार को पुलिस टीम गांव कालझरानी में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर हरियाणा नंबर मोटरसाइकिल सवार आरोपित युवक प्रवेज सिंह निवासी गांव दियोण खेड़ा थाना लंबी व जसकरण सिंह निवासी मसीता को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 20 ग्रसाम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना नंदगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है। वहीं थाना दयालपुरा के एएसआइ परमजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव दयालपुरा मिर्जा में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन और 4 लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने माैके पर आरोपित जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला

बिजनेस पार्टनर पर जानलेवा हमला कर किया घायल, बाप-बेटे समेत चार नामजद

बठिंडा. पार्टनरशिप पर शुरू किए होटल में नुकसान होने की रंजिश में बाप-बेटे ने मिलकर अपने ही पार्टनर से मारपीट की और उसे घायल कर दिया। थाना मौड़ पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित बाप-बेटे समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर सोहन लाल निवासी मौड़ मंडी ने बताया कि आरोपित राहुल बजाज व उसके पिता सतीश कुमार बजाज के साथ मिलकर पार्टनरशिप पर मौड़ मंडी में एक हाेटल खोला था। लाकडाउन के कारण उनका होटल चल नहीं सका और उन्हें होटल के कारोबार में काफी नुकसान हो गया। जिसके बाद आरोपित बाप-बेटा उसके साथ रंजिश रखने लगे, चूकिं उन्हें लगता था कि होटल के बिजनेस में उसकी वजह से ही नुकसान हुआ है। इसी रंजिश के चलते गत 26 दिसंबर को आरोपित बाप-बेटे ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.