बठिंडा। जिले के गांव मलूका में स्थित धान के खेतों से शनिवार को एक युवक का आधा जला हुआ शव बरामद हुआ है। जिसे आग लगाकर उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसपी डी जीएस संघा, डीएसपी फूल जसवीर सिंह, सीआईए स्टाफ बठिंडा टू इंचार्ज इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार व थाना दयालपुरा इंचार्ज अमनपाल सिंह विर्क पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया है। जिसकी पहचान 26 वर्षीय नच्छतर सिंह पुत्र मसा सिंह के तौर पर हुई।
बताया जा रहा है कि नच्छतर सिंह लूटपाट के मामलें में चार दिन पहले ही जमानत लेकर जेल से बाहर आया था। बीती शुक्रवार को उसके कुछ दोस्त उसे घर से किसी काम की बात करने के लिए खेतों में लेकर गए थे। जिसके बाद वह शुक्रवार रात को घर वापस नहीं आया और शनिवार सुबह गांव के खेतों में उसका नग्न अवस्था में आधा जला हुआ शव बरामद हुआ है। जिसे देखकर यह प्रतीत होता है कि नचछतर सिंह को आग लगाकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतक के स्वजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक नशा करने का आदि था। पिछले तीन सालों से नशा कर रहा था। उसका प्रापर्टी को लेकर भी विवाद चल रहा था। मामले के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की हर पहलु पर जांच कर रही है। वहीं कुछ लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।
बठिंडा। बीती शुक्रवार रात एक शादी समागम में शामिल होने के उपरांत वापस आ रहे कार सवार बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना के बाद गांव व शादी वाले घर में शोक की लहर है। वहीं थाना दयालपुरा पुलिस ने तीनों लाशों का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है। दरअसल, थराज प्रिटिंग प्रेस के संचालक गगन आहूजा की शादी संबंध में निकाली गई जागो में शामिल होने के लिए बठिंडा निवासी कुलदीप सिंह अपने पूरे परिवार समेत शामिल होने के लिए गांव थराज आया था। शुक्रवार को रात को कुलदीप सिंह व उसका पूरा परिवार जागो में जश्न मनाने के बाद वह अगले दिन बारात में शामिल होने संबंधी बात कहकर अपने पूरे परिवार के साथ गांव के लिए रवाना हो गए। पूरा परिवार एक ही कार में सवार होकर बठिंडा की तरफ वापस आ रहा था। जब वह रात करीब साढ़े 11 बजे भगता भाईका के गांव सिरीयेवाला के पास पहुंचे, तो उनकी कार की टक्कर एक ट्रेक्टर ट्राली से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार में सवार बठिंडा निवासी कुलदीप सिंह, उसके बेेटे अभिदीप अरोड़ा व फरीदकोट निवासी करण अरोड़ा की मौके पर मौत हो गई, जबकि मृतक कुलदीप सिंह की पत्नी वीरपाल कौर व मृतक करण अरोड़ा की पत्नी नीशा अरोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि मृतक कुलदीप सिंह दुल्हे गगन आहूजा का मौसा था। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।