BATHINDA-चुनाव आयोग ने कांग्रेस की वोटर स्पिल वाली मशीन को कब्जे में लेकर पुलिस को लिखित शिकायत दी

0 998,998

बठिंडा. मतदान केंद्र के बाहर प्रचार करने के मामले में चुनाव अधिकारियों ने कांग्रेस के पोलिंग बूथ पर जांच कर डमी मशीन अपने कब्जे में ली। वही इस संबंध में लिखित शिकायत पुलिस के पास की है। मतदान केंद्र के बाहर किसी उम्मीदवार की तरफ से अपनी पार्टी या अपना प्रचार करने पर पूर्ण रूप से पांबदी है। इसके बावजूद भी बठिंडा शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार व मौजूदा वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के समर्थकों की तरफ से इस नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। पोलिंग बूथ के 200 मीटर दूर उम्मीदवारों की तरफ से अपने पार्टी के लगाएं गए पोलिंग टेंट पर वोटरों को दी जाने वाली वोटर स्लिप पर मनप्रीत सिंह बादल का प्रचार किया जा रहा था। शहर के एमएसडी स्कूल के बाहर कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगाएं गए अपने पोलिंग टेंट पर कांग्रेसी वर्करों की तरफ से वोटर स्पिल वाली मशीन लगाकर वोटरों को बांटी जा रही थी। जिसपर मनप्रीत सिंह बादल की फोटो समेत उसका प्रचार किया जा रहा था। जिसकी शिकायत किसी वोटर चुनाव आयोग की सी विजिल एप पर कर दी। शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए फ्लाइंग स्क्वाउड टीम के इंचार्ज अमनदीप सिंह सेखो मौके पर पहुंचे और कांग्रेस पार्टी की वोटर स्पिल वाली मशीन को अपने कब्जे में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी गई। वहीं पुलिस ने भी बनती कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह स्थानीय दाना मंडी में कांगेस पार्टी के समर्थकों द्वारा मनप्रीत सिंह बादल की फोटाे लगी वाली वोटर स्लिप देने पर शिअद के उम्मीदवार सरूपचंद सिंगला ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर इसका विरोध जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोटरों को मनप्रीत सिंह बादल का नाम के अलावा पार्टी का चुनाव चिह्न लगा हुआ था, जबकि उसपर लिखा हआ था कि मनप्रीत बादल को विजेता बनाओं और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाओ। वोटर स्लिप देकर मतदातों को केवल कांग्रेस पार्टी को ही वोट देने का दबाव बना रहे है, जोकि चुनाव आयोग के नियमों की उल्लंघना है। हंगामा होने पर पुलिस टीम ने दाना मंडी पहुंचकर मशीन बंद करवाई। कांग्रेस पार्टी की तरफ से सभी बूथों पर इसी प्रकार की वोटर स्लिप बांटी जा रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.