बठिंडा क्राइम- ट्रांसपोर्ट नगर में लूटपाट की योजना बना रहे थे चार लुटेरे पुलिस ने मुखबरी के बाद किया गिरफ्तार

वही फ्लैक्स लगाते लगा बिजली का करंट, मौके पर ही व्यक्ति की मौत तो हादसे में कार चालक ने स्कूटी सवार को कुचला

0 999,026

बठिंडा. पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने बीती शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर बठिंडा से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में असला और जिंदा कारतूस के अलावा एक बिना नंबर प्लेट वाली अल्टो कार भी बरामद की है। जिनके खिलाफ थाना थर्मल में मामला दर्ज किया गया और अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक उक्त लोग हथियार के बल पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे, जिनके खिलाफ कई मामले दर्ज है। स्पेशल स्टाफ के एसआइ राजविंदर सिंह के मुताबिक पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि श्रीगंगानगर निवासी मनोज कुमार, राजस्थान के शहर जोधपुर निवासी रविंदर सिंह, आकाश सिंह व बठिंडा के गांव तुंगवाली निवासी जगदीप सिंह ने मिलकर एक गिरोह बना रखा है, जोकि हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट करते है। उक्त लोग बठिंडा में किसी वारदात को अंजाम देने की फ्रिक में घूम रहे है। उनके पास एक बिना नंबर प्लेट वाली कार भी है। सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने गोनियाना रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास से चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से 32 बोर के चार पिस्टल व 20 जिंदा कारतूस, 3 पिस्टल 315 बोर और 15 जिंदा कारतूस के अलावा एक अल्टो कार बरामद की गई। एसआइ राजविंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके द्वारा अंजाम दी गई वारदातों को ट्रेस किया जा सके

फ्लैक्स लगाते लगा बिजली का करंट, मौके पर ही व्यक्ति की मौत

बठिंडा. डबवाली रोड पर क्रेन पर चढ़कर फ्लैकस बोर्ड लगा रहा एक व्यक्ति पास से गुजर रही बिजली की तार से करंट लगने के कारण झुलस गया और उसकी मौत हो गई। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर क्रेन चालक पर लापरवाही दिखाने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर बेअंत नगर निवासी बिमला रानी ने बताया कि बीती 23 अक्टूबर को उसका 55 वर्षीय पति महिंदर कुमार डबवाली रोड पर क्रेन पर चढ़कर फ्लैकस बोर्ड लगा रहा था। इस दौरान क्रेन चालक गुरचरण सिंह ने लापरवाही दिखाते हुए क्रेन पास से गुजरती बिजली की तारें के साथ लगा दी, जिसे उसका पति महिंदर कुमार तार की चपेट में आकर करंट से झुलस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित गुरचरण सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है

हरियाणा मार्का शराब व नशीली गोलियों सहित पांच तस्करों का किया नामजद, चार गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती शुक्रवार को विभिन्न जगहों से हरियाणा मार्का शराब की 83 बोतल के अलावा 1500 नशीली गोलियां बरामद कर पांच तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें चार को माैके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित थानों में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना नंदगढ़ के एसआइ भल्ला सिंह के मुताबिक बीती शुक्रवार को पुलिस टीम ने गांव बंबीहा के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार गांव रायके कलां निवासी आरोपित युवक तरसेम सिंह को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 1500 नशीली दवा का गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना नंदगढ़ में एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना संगत के एएसआइ गुरमेज सिंह ने गांव पथराला के पास की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार गांव कुटी किशनपुरा निवासी रोहिया सिंह को रोककर उसके सामान की तलाशी ली, तो पुलिस को 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरदास सिंह ने गांव त्यौणा पुजरिया के पास की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार गांव जोधपुर रोमाणा निवासी गुरजंट सिंह व अमरीक सिंह को 47 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया गया, जबकि उनका तीसरा साथी राजा सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने सभी आरोपितों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है

दादी-पोती पार्क में जुआ खेल रहे पांच लोंगों को 25 हजार की करंसी के साथ गिरफ्तार 

बठिंडा. थाना सिविल लाइन पुलिस ने दादी पोती पार्क में जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर 25 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई। पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया है। एएसआइ गुरविंदर सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय दादी-पोती पार्क में कुछ लोग पैसे लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड कर सिल्वर ओक्स कालोनी निवासी प्रीतपाल सिंह, चंदसर बस्ती निवासी विशाल कुमार, प्राताप नगर निवासी अंकित लुबाना, शांत नगर निवासी गुरदेव सिंह व भलेरिया वाला मोहल्ला निवासी रिशी शर्मा को जुआ खेलते हुए रंगेहाथो गिरफ्तार किया गया और मौके से 25 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई।

चोरी का मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

बठिंडा. थाना कोतवाली पुलिस ने चाेरी के एक मोटरसाइकिल समेत एक युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। जिसे अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है। एएसआइ लाभ सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि फरीदकोट के दशमेश नगर निवासी गुरप्रीत सिंह व्हीकल चोरी करने का आदि है और वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए संतपुरा रोड पर घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपित गुरप्रीत सिंह को स्थानीय संतपुरा रोड पर बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। एएआइ लाभ सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है, ताकि उसकी तरफ से अब तक चोरी किए गए वाहनों काे बरामद किया जा सके

तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर, व्यक्ति की मौत 

बठिंडा.गोनियाना मंडी के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक एक्टिवा चालक की मौत हो गई। थाना नेहियांवाला पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपित कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर पूर्वी दिल्ली निवासी मरगूफ ने बताया कि बीती 22 अक्टूबर को उसका 38 वर्षीय भाई नाजीर मोहम्मद एक्टिवा नंबर पीबी-03यू-2231 पर सवार होकर गोनियाना मंंडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान गिदड़बाहा निवासी पप्पी सिंह ने अपनी स्विफ्ट डिजायिर कार नंबर पीबी-60सी-2805 से उसके भाई की एक्टिव को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई नाजीर मोहम्मद की मौत हाे गई। पुलिस ने आरोपित कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.