Bathinda Crime News/नशा करने से रोका, तो बाप के सिरे में गड़ासा मारकर की हत्या

0 990,102

बठिंडा. गांव गोबिंदपुरा में एक नशेड़ी बेटे ने अपने ही पिता के सिर में गड़ासा मारकर बेहरमी से हत्या कर दी। जिसका मुख्य कारण मृतक बाप अपने बेटे को नशा करने से रोकता था और उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता था। थाना कैंट पुलिस ने मृतक भतीजे राजविंदर सिंह के बयान पर आरोपित बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया है। पुलिस को शिकायत देकर गांव गाेबिंदपुरा निवासी राजविंदर सिंह ने बताया कि मरने वाला प्रगट सिंह उसका चाचा है, जबकि उसकी हत्या करने वाला उसके चचेरा भाई रविंदर सिंह है।

राजविंदर सिंह के मुताबिक उसका मृतक चाचा दिहाड़ी मजदूरी करता था, जबकि उसका आरोपित चचेरा भाई रविंदर सिंह नशे करता है और कोई काम धंधा भी नहीं करता है। जिसके चलते उसका चाचा अपने बेटे को हमेशा नशा करने से रोकता था और उसे कोई काम धंधा करने के लिए बोलता था। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों बाप-बेट में झगड़ा भी होता था। गत वीरवार रात को भी दोनों बाप-बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद तैश में आए बेटे रविंदर सिंह ने घर में पड़ा गड़ासा उठाकर अपने पिता प्रगट सिंह के सिर में मार दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं आरोपित बेटे रविंदर सिंह को भी मौके पर गांव के लोगों ने पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।

मामले के जांच अधिकारी व थाना कैंट प्रभारी एसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपित युवक नशे आदि करता है, जबकि उसका मृतक पिता उसे नशा करने से रोकता था। इसी रंजिश के चलते गत रात्रि दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने हत्या कर दी। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

30 ग्राम हेरोइन के साथ सब्जी मंडी में कार सवारों को किया गिरफ्तार

बठिंडा. शहर की सब्जी मंडी में कार सवार दो लोगों को 30 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस के एसआई मदन गोपाल ने बताया कि जगसीर सिंह वासी गिलपत्ति नजदीक काली माता मंदिर बठिंडा, उपिंदर गर्ग वासी गुलाबगढ़ कार में सवार होकर सब्जी मंडी बठिंडा की तरफ जा रहे थे व सूचना के आधार पर उन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके पास 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी तरह नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि यादविदर सिंह वासी गंगा अबलू के पास 35 लीटर लाहन गांव से बरामद की गई इसमें आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार गुरनैब सिंह ने बताया कि यादविंदर सिंह वासी गंगा अबलू की के पास 35 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

फर्म के पार्टनरों ने की 55 लाख की जालसाजी, पांच लोगों को किया नामजद

बठिंडा. नहियावाला पुलिस ने पार्टनर से 55 लाख रुपए की ठगी मारने वाले पांच लोगों के खिलाफ जालसाजी व ठगी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के पास अविनाश कुमार गोयल वासी माडल टाउन बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उन्होंने अपने भाई अशोक सेठ के साथ मिलकर दुर्गादास नरेश कुमार नामक फर्म बनाई थी। इसमें आरोपी ओमप्रकाश व नरेश कुमार भी पार्टनर थे। इस फर्म में उसने करीब 55 लाख रुपए निवेश किया था। इसमें पिछले दिनों आरोपी ओम प्रकाश, दर्शन कुमार, नरेश कुमार, वरुण कुमार, करण कुमार वासी गोनियाना मंडी ने पिछले दिनों फर्म का हिसाब करने से मना कर दिया व उनकी तरफ से लगाए 55 लाख रुपए की राशि देने से भी इंकार कर ठगी मारी है। इसमें पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

भाई के नाम जमीन करवाने जा रहे व्यक्ति पर किया तहसील में जानलेवा हमला

बठिंडा. भाई के नाम जमीन करवाने जा रहे एक व्यक्ति को एक व्यक्ति ने रास्ते में रोककर जहां मारपीट की वही उसे बेइज्जत किया। इसमें नथाना पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। नथाना पुलिस के पास बेअंत कौर वासी भैणी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पति कुलदीप सिंह ने गांव भैणी में एक एकड़ जमीन की खरीद की थी पर उसका पति कुलदीप सिंह उस जमीन को अपने भाई हरदीप सिंह के नाम करवाना चाहते थे। इसी सिलसिले में गत दिवस वह तहसील दफ्तर में इंतकाल संबंधी आवेदन करने के लिए गए थे जहां पहले से ही हरदीप सिंह वासी विर्क कला मौजूद था जो जमीन भाई के नाम पर करवाने का विरोध कर रहा था। उक्त व्यक्ति ने उसे रोककर जहां मारपीट की वहीं उसकी इज्जती की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जमीन में कब्जा करने वाले चार लोगों को किया रामा पुलिस ने नामजद

बठिंडा. रामा मंडी में जमीन में कब्जा करने वाले चार लोगों को नामजद किया है। रामा पुलिस थाना के पास साहिल मित्तल वासी रामा मंडी ने लिखित शिकायत दी कि रामा मंडी में पीरखाना के पास उसका एक कनाल सात मरला का एक प्लाट है। इस प्लाट में नत्थू सिंह, जगदीश सिंह, गुरसेवक सिंह वासी रामा, जगदीप सिंह वासी बंगा कला व उसके साथ कुछ अज्ञात लोगों ने कब्जा करने की नियत से तेजधार हथियारों से लैस होकर पहले दीवार तोड़ दी व बाद में जमीन में कब्जा करने की कोशिश की। इसमें पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.