Bathinda Crime News-घर में पत्थर फैंकने के शक में तेजधार हथियार से वार कर किया युवक का कत्ल

0 990,091

बठिंडा. घर में रात के समय पत्थर मारने के शक में गांव राइया में दो लोगों ने मिलकर एक युवक का तेजधार हथियारों से हमला कर कत्ल कर दिया। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मामले में फूल पुलिस ने हत्यारोपी दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। फूल पुलिस के पास रणधीर सिंह वासी राइया ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके पडोस में बग्गा खान व उसका बेटा जीता खा रहते हैं। उनके घर में पिछले कुछ दिनों से कोई अज्ञात रात के समय पत्थर फैंकता था। इसका शक परिजनों को उसके बेटे सतनाम सिंह उम्र 25 साल पर होता था। सतनाम सिंह गतदिवस किसी काम से अपने दोस्त नछत्तर सिंह के घर गया था। इसके बाद जब वह वापिस लौटने लगा तो रास्ते में इसी रंजिश में उक्त दोनों ने मिलकर उसके बेटे को रोका व तेजधार हथियारों से उसके पेट व सिर पर वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसमें पुलिस ने आरोपी लोगों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

किरायेदार को नशा करने से रोका तो तेजधार हथियारों से हमला कर किया घायल

बठिंडा. किरायेदार युवकों को घर में होरोइन पीने से रोकने पर एक व्यक्ति ने मारपीट कर मकान मालिक को घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कोतवाली पुलिस के पास जसपाल सिंह वासी मुहल्ला गोबिंदपुरा राजीरत्न पुराना थाना बठिंडा ने शिकायत दी कि गत माह उसे मुल्ला सिंह को अपने घर में खाली कमरा किराये पर दिया था। इसमें उन्हें बाद में पता चला कि उक्त व्यक्ति कुछ दूसरे लोगों को साथ लेकर कमरे में नशे का सेवन करता है व नशे की हालत में जहां गाली गलोच करते हैं वही परिजनों को भी परेशान करने लगे। इसे लेकर उसने आपत्ति जताई व उन्हें कमरा खाली करने के लिए कहा लेकिन इसी बीच मुल्ला सिहं ने उसे गालिया दी व मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।

तीन जानकार कर रहे थे मानसिक तौर पर परेशान,युवक ने जहर पीकर किया सुसाइड

बठिंडा. गांव डूमवाली में तीन लोगों की तरफ से एक व्यक्ति को मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा था। इसमें मृतक पर झूठे मामले दर्ज करवाने की धमकियां भी दी जा रही थी जिससे परेशान होकर 30 साल के नौजवान ने घर में पड़ी जहरीली दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले में संगत पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व धमकियां देने जैसी आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास मृतक के भाई सुखदीप सिंह वासी डूमवाली ने शिकायत है कि गांव में ही रहने वाले भोला सिंह, गुरविंदर सिंह व रविंदर सिंह के साथ उसके भाई जसवंत सिंह उम्र 30 साल की जानपहचान थी। उक्त लोगों के साथ उसका कुछल समय पहले कामगार को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद तीनों आरोपी उसे बदनाम करने व उसके खिलाफ मामले दर्ज करवाने की धमकियां दे मानसिक तौर पर परेशान करने लगे। इस बाबत उसने कई बार परिवार वालों को भी इसकी जानकारी दी लेकिन उन्होंने उसे उक्त लोगों को नजरअंदाज करने की सलाह दी लेकिन गत दिवस उसने परेशानी में घर में पड़ी कीटनाशक पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। संगत पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है वही गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर छापामारी शुरू कर दी है।

सार्वजनिक स्थान में छट्टी फैंकने गए दो युवकों को मारपीट कर किया घायल

बठिंडा. बठिंडा के गांव जयसिंह वाला में रुडी वाली जगह पर कपास की छट्टी फैंकने के विवाद में पांच लोगों ने मिलकर दो लोगों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में संगत पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता भोला सिंह वासी जय सिंह वाला ने संगत पुलिस के पास दी शिकायत में बताया कि गांव में रुड़ी वाली जगह जहां लोग गांव की लकडी, खाद व गोबर आदी फैंकते थे पर उनका 50 साल से कब्जा है। इस जमीन में वह ग्रामीणों को अपना घरेलु साजों सामान फैंकने से रोकते भी नहीं थे लेकिन इस जमीन में राजनीतिक संरक्षण में गांव के ही कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं व उन्हें इस जमीन से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिवस गांव के अंग्रेज सिंह, अमृतपाल सिंह, रेशम सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरदियाल सिंह, बूटा सिंह सभी वासी जय सिंह वाला ने भोला सिंह और तेजिंदर सिंह को उस समय घेर लिया जब वह जमीन में कपास की छट्टी फैंकने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने पहले गाली गलोच की व बाद में तेज धार हथियारों व लाठियोंसे उनकी मारपीट कर घायल कर दिया। उनके चिल्लाने पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए तो आरोपी मौके से फरार हो गए।

नशा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

बठिंडा. सदर रामपुरा पुलिस ने नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार बलजीतपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरतेज सिंह वासी पत्ती संदली महिराज नशा की तस्करी करता है। इसमें नाकाबंदी कर आरोपी को मोटरसाइकिल पर जाते रास्ते में रोककर उसके पास मौके पर 150 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.