बठिंडा क्राइम डायरी-पंचवटी नगर वासी तीन लोगों ने जमीन अधिग्रहण की राशि एसडीएम दफ्तर से धोखाधड़ी कर जाली खाता बनाकर हड़पी

तीनो आरोपी एक ही परिवार से संबंधित, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, वही जिले में पुरानी रंजिश में दो स्थानों में हुए झगड़े में 17 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, केंद्रीय जेल में बंद हवालाती से फिर मिला मोबाइल फोन, केस दर्ज, एक अन्य मामले में जिले में भुक्की, अवैध शराब व नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले 15 लोगों पर केस, 13 गिरफ्तार

0 990,100

बठिंडा. जमीन संबंधी खरीद परोख्त को लेकर एसडीएम दफ्तर में आई राशि को हासिल करने के लिए तीन लोगों ने जाली दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाता खुलवाकर एक व्यक्ति के हिस्से की करीब दो लाख 73 हजार 740 रुपए की राशि धोखे से अपने नाम करवा ली। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस थाने में माडल टाउन वासी अलका सूद ने लिखित शिकायत दी थी। मामले में ईओ विंग की तरफ से करवाई जांच में लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर एक ही परिवार के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अलका सूद ने शिकायत में बताया कि एक जमीन अधिग्रहण को लेकर करीब दो लाख 73 हजार 740 रुपए की राशि एसडीएम दफ्तर की तरफ से उनके नाम चैक जारी कर दी जानी थी। इसमें पंचवटी नगर नजदीक मित्तल माल में रहने वाले यशपाल, उसकी पत्नी रेखा रानी व पुत्री छवि सिंगला ने साजिश के तहत एसडीएम दफ्तर से धोखा कर चैक हासिल कर लिया वही चैक में उसका नाम था जिसके चलते उक्त लोगों ने चैक को क्लियर करवाने के लिए कैनरा बैक में उसके नाम का जाली खाता खुलवाकर व जाली हस्ताक्षर कर उसके खाते में लगाए चैंक की राशि धोखे से हासिल कर ली। मामले की जानकारी उन्हें उस समय मिली जब उक्त राशि के संबंध में उन्होंने एसडीएम दफ्तर से संपर्क किया। वहं बताया गया कि उनका चैक जारी कर दिया गया है व इसमें राशि भी निकाल ली गई है। मामले की जांच करने के बाद पूरी धोखाधड़ी सामने आई व इसमें तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया गया है। मामले में पुलिस ने अबी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।

पुरानी रंजिश में दो स्थानों में हुए झगड़े में 17 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

बठिंडा. पुलिस ने पुरानी रंजिश में मारपीट कर घायल करने वाले दो मामलों में 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहले मामले में नंदगढ़ पुलिस के पास लखविंदर सिंह वासी गांव रायके कला ने शिकायत दर्ज करवाई कि गांव रायके कलां में उनका जगदीश सिंह, नवदीप सिंह, दग्गू सिंह, दिपू सिंह, पाली सिंह, खुशदीप सिंह के साथ पुराना झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने तीन अन्य साथियों के साथ गत दिवस उनके घर में दाखिल होकर उसके साथ मारपीट की व गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मामले में पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दूसरे मामले में सिविल लाइन पुलिस के पास विजय कुमार वासी गणेशा बस्ती ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि करण ठाकुर, राम लाल वासी गणेशा बस्ती ने पुरानी रंजिश में छह अन्य साथियों को साथ लेकर उसके घर में दाखिल हो उसके साथ मारपीट की व गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
केंद्रीय जेल में बंद हवालाती से फिर मिला मोबाइल फोन, केस दर्ज
बठिंडा, 23 सितंबर(जोशी). केंद्रीय जेल बठिंडा में पिछले कुछ दिनों से लगातार कैदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी कैट पुलिस थाना के पास जेल प्रबंधन की तरफ से लिखित शिकायत दी गई है। इसमें सहायक जेल सुपरिटेंडेंट बिंदर सिंह ने कहा गया है कि जेल में बंद हवालाती अकाशप्रीत सिंह वासी भिखी मानसा के बैरक की गत दिवस जांच की गई तो उसके पास एक मोबाइल फोन, रिचार्ज व सिमकार्ड बरामद किया गया। आरोपी हवालाती के खिलाफ जेल मैनुयल के नियमों की अवहेलना करने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है वही जांच की जा रही है कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद जेल में हवालाती तक मोबाइल फोन कैसे पहुंच रहे हैं।

जिले में भुक्की, अवैध शराब व नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले 15 लोगों पर केस, 13 गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने नशा, अवैध शराब व नशीली दवाईयों की तस्करी करने वाले 15 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज कर 13 लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार थाना सदर पुलिस के सहायक थानेदार लाभ सिंह ने बताया कि संदीप सिंह वासी हरीनो जिला फरीदकोट, राजदीप कौर वासी कोटकपूरा से 20 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त उस समय जब्त की गई जब दोनों एक मोटरसाइकिल में सवार होकर गांव जोधपुर रोमाणा के पास से आ रहे थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया कि बलजिंदर सिंह वासी बरनाला, बलविंदर सिंह वासी गिल कलां, मंगल सिंह वासी राजस्थान एक ट्रक में साजों सामान लेकर आ रहे थे। शक के आधार पर जांच करने पर उक्त लोगों के पास से 5500 नशीली गोलियां गांव जोधपुर रोमाणा के पास से बरामद की गई। आरोपी बलजिंदर सिंह व बलविंदर सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। नथाना पुलिस के एसआई कृष्ण सिंह ने बताया कि बादल सिंह वासी चक्क राम सिंह वाला को चक्क फतेह सिंह वाला के पास शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास एक किलो डोडा पोस्त मिला जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह फूल पुलिस के सहायक थानेदार सुखमंदर सिंह ने बताया कि भुपिंदर सिंह वासी भाईरूपा से सात बोतल अवैध शराब बरामद की गई जिसे गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि अक्षित डावर, अभिषेक ग्रोवर वासी श्री मुक्तसर साहिब को गांव जिओद के पास ब्रिजा गाड़ी में तलाशी के लिए रोका गया तो उक्त लोगों के पास से 24 बोतल ठेका शराब अंग्रेजी मार्का बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जमानत दे दी गई। रामा पुलिस थाना के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गुरजंट सिंह वासी कोटकपूरा, पप्पू ठेकेदार, सतपाल ठेकेदार वासी जगमालवाली जिला सिरसा, सुखविंदर सिंह वासी कोटकपूरा को ओपटरा कार जिसमें जाली नंबर प्लेट लगा रखी थी को रोककर जांच की गई तो उनके पास 540 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई। इसमें गुरजंच सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य लोग फरार हो गए। संगत पुलिस के सहायक थानेदार हरिंदर सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह, बलबीर सिंह वासी सुखपुरा जिला बरनाला को एक कैंटर में गुरुसर सैनेवाला के पास रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास 20 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद की गई जिसे वह आगे तस्करी करने के लिए लाए थे। आरोपियों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।

दहेज के लिए प्रताड़ित कर साजों सामान कब्जाने वाले तीन लोगों पर केस

बठिंडा. दहेज प्रताड़ना व स्त्री धन खुर्दबुर्द करने के मामले में महिला थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बरनाला जिला की 28 साल की महिला मनप्रीत कौर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी शादी फूल टाउन में रिति रिवाज के तहत हुई थी व उसके परिजनों ने अपनी समर्थता अनुसार शादी में खर्च किया व गहनों के साथ साजों सामान भी दिया था। पिछले कुछ समय से चमकौर सिंह, ससुर बिक्कर सिंह वासी फूल टाउन व किरणपाल कौर ने उसे मानसिक तौर पर परेशान करना शुरू कर दिया। उक्त लोग उसके साथ जहां मारपीट करते थे वही दहेज लाने के लिए जबाव बनाते थे। ऐसा करने से मना करने पर उक्त लोगों ने उसे घर से निकाल दिया वही शादी में दिया साजों सामान भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जबकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.