Bathinda Crime News-परिजनों को परेशान करने के लिए नशीली गोलियां खाकर दे रही थी आत्महत्या की धमकी, केस

0 999,232

बठिंडा. पावर हाउस रोड में स्थित गली में नशीली गोलियां खाकर हंगामा करने वाली व गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली महिला के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें परिजनों का आरोप है कि महिला ने इस तरह कई बार नशे का अत्याधिक सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की है जिसमें उन्हें फसाने की धमकियां भी दी जा रही थी। सिविल लाइन पुलिस के पास विमला देवी वासी बलराज नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि उसके लड़के संदीप कुमार की शादी निशा रानी के साथ कुछ समय पहले हुई थी शादी के बाद से वह मानसिक तौर पर परेशान रहती थी व परिजनों से झगड़ा करती थी। इसी रंजिश में वह परिजनों से झगड़ा कर नशीली गोलियां खाकर मरने की धमकियां दे रही थी। मामले में कई बार पंचायती तौर व परिवारिक तौर पर उसे समझाने की कोशिश भी नाकाम रही। इसी बीच गत दिवस भी उसने फिर से पावर हाउसर रोड में स्थित गली नंबर 10-3 में गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वही इस बाबतक गली वालों ने बेसुध महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा मेें दाखिल करवाया वही  परिजनों ने मामले की शिकायत थाना सिविल लाइन पुलिस के पास दी व कहा कि वह नशे की आदी हो चुकी है व किसी भी समय गलत कदम उठाकर उन्हें कानूनी तौर पर फसा सकती है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर महिला का काउंसलिंग शुरू की है वही उसकी गिरफ्तारी नहीं डाली गई है।

मेडिकल शाप में नशेड़ियों को बैठने से रोका तो कर दिया घर में दाखिल होकर हमला

बठिंडा. गांव दियोण में मेडिकल शाप में नशा आदी का सेवन करने वाले नौजवानों को बैठने से रोकने पर गुस्साएं चार लोगों ने एक व्यक्ति के घर में दाखिल होकर मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में सदर बठिंडा पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास सुरिंदरपाल सिंह वासी दियोण ने लिखित शिकायत दी कि उनके घर के सामने गुरचरण सिंह मेडिकल की दुकान करता है। इस दौरान उसके पास नशा आदी करने वाले कुछ नौजवान आकर बैठते हैं व नशे की हालत में जहां झगड़ा करते हैं वही आने-जाने वाले लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इसी बात पर उसने दुकानदार को रोका लेकिन गुरचरण सिंह अपने साथी दीप सिंह वासी बहिमण दिवाना, बब्बी सिंह, निक्का सिंह वासी दियोण को साथ लेकर उनके घर में दाखिल हो गया व उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

 पांच लोगों की हादसे में मौत, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया केस

 बठिंडा. बुधवार की देर रात पराली के धुएं के कारण विजिविल्टी नहीं होने के कारण हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें पुलिस ने वीरवार को हादसे के लिए जिम्मेवार अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इसमें मृतक लोगों के परिजन अमरजीत सिंह वासी धन सिंह खाना ने सदर बठिंडा पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि बुधवार की देर सांय बठिंडा मानसा रोड पर गांव कोटशमीर के पास एक पुलिस कर्मचारी और बच्चे सहित 5 लोगों की मौत गई। कार सवार बठिंडा से मानसा की ओर जा रहे थे। जैसे करीब गांव कोटशमीर व कोटपत्ता के पास पहुंचे तो अचानक सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व कार के परखच्चे उड़ गए। यहां तक कि कार की हालत देखकर पता लगाना भी मुश्किल हो रहा है कि गाड़ी कौन सी था। बताया जा रहा है कि दुर्घटना पराली के धूएं के कारण घटित हुई है, क्योंकि सड़क के दोनों ओर खेतों में पराली जलाई गई थी, जिसका धुआं सड़क पर फैला हुआ था। जिस कारण ये दुर्घटना घटित हुई। दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही गांव कोटशमीर के लोग मौके पर पहुंचे और मदद के लिए समाज सेवी संस्थाओं को सूचित किया। दुर्घटनाग्रस्त कार में 5 लोग बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें गांव के लोगों ने बाहर निकाला जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरजिंदर सिंह निवासी गांव मखेवाला, उसकी पत्नी मनदीप कौर, बेटा नवतेज सिंह, बेटी शरनदीप कौर व रिश्तेदार सुरजीत सिंह के तौर पर हुई है। सुरजीत सिंह धन सिंह खाना का रहने वाला है और बालियांवाली थाने में हेड कांस्टेबल था। सहारा जन सेवा व नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। थाना कोटफत्ता पुलिस व कोटशमीर पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने हादसे की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि कार सवार बठिंडा स्थित एक निजी अस्पताल से दवाई लेकर वापस जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। फंसे लोगों को ग्रामीणों ने निकला।

 

रिश्तेदार को फोन करने वाले को रोका तो कर दिया दोस्तों के साथ मिलकर जानलेवा हमला

बठिंडा. गांव बलाहड़ बिझू में एक व्यक्ति की रिश्तेदार को फोन पर परेशान करने वाले व्यक्तियों को रोका तो चार लोगों ने मिलकर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। झगड़ा करीब डेढ़ माह पहले हुआ था व इसमें घायल व्यक्ति की एमएलआर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था। रिपोर्ट गत दिवस मिलने के बाद नहियावाला पुलिस ने कारर्वाई शुरू की है। नहियावाला पुलिस के पास जगजीत सिंह वासी बलाहड़ बिझू ने शिकायत दर्ज करवाई कि हरप्रीत सिंह वासी बलाहड़ बिझू उनके रिश्तेदार अकाशदीप को बिना किसी काम के बार-बार फोन पर मानसिक तौर पर परेशान करते थे। इसमें कई बार उन्हें रोका लेकिन उक्त नहीं माने व गत दिवस उक्त आरोपी हरप्रीत सिंह ने तीन अन्य साथियों को साथ लेकर उस पर हमला कर घायल कर दिया।  

 नशीली गोलियों, लाहन व शराब की तस्करी करने वाले सात नामजद, छह किए गिरफ्तार

 बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में लाहन, शराब व नसीली गोलियों के साथ सात लोगों को नामजद किया है। इसमें छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो लोगों को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। नथाना पुलिस के पास आबकारी व एक्साइज विभाग के अधिकारी गुरतेज सिंह ने शिकायत दी थी कि गुरसाहिब सिंह व गुरमेल सिंह गांव ढेलवा में लाहन की तस्करी करते हैं। पुलिस ने मौके पर छापामारी कर 70 लीटर लाहन सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि सेवा सिह वासी बीड़तलाब को गांव के बस स्टेंड के पास 180 लीटर लाहन लेकर जाते छापामारी की लेकिन आरोपी लाहन छोड़कर फरार हो गया। सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार बलदेव सिंह ने बताया कि इंद्रजीत सिंह वासी लहरा धूरकोट को गांव में 8 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया। वही सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार मंजीत सिंह ने बताया कि चग्गड सिंह वासी फूल रोड चोटिया गांव को 8 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया। वही बालियावाली पुलिस के सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने गांव ढड्डे से 40 लीटर लाहन सहिंत आरोपी सुखदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। संगत मंडी पुलिस के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रजनीश कुमार वासी नजदीक हनुमान मंदिर नर कालोनी संगत को करीब 500 नशीली गोलियों के साथ मोटरसाइकिल पर आते संगत मंडी में गिरफ्तार किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.