कपूरथला के ओझला बाबा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर किया बठिंडा के व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर

-मृतक की पत्नी को कर रहा था सम्मोहित व भड़का कर घर में करवाया क्लेश, सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने शुरू की कारर्वाई

0 990,421

बठिंडा. कपूरथला के कथित तांत्रिक बाबा और उसकी पत्नी के चक्करों में बठिंडा का एक परिवार इस कदर फंसा की उनकी पूरी जिंदगी ही बर्बाद हो गई। हालात यहां तक पहुंच गए कि कथित बाबा व उसकी पत्नी ने एक श्रद्धांलु की पत्नी को अपने चुंगल में फंसाकर उसे पति के खिलाफ कर दिया व घर में अक्सर झगड़े होने लगे। यह कहानी यही संपन्न नहीं होती बल्कि बाबा व उसकी पत्नी से परेशान व्यक्ति ने वीरवार को बठिंडा की झील में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। शायद यह घटना सामन्य मानसिक तौर पर आत्महत्या तक सीमट कर रह जाती लेकिन मृतक ने मरने से पहले दो पेजों का एक सुसाइड नोट लिखा। इसमें उसने कथित बाबा, उसकी पत्नी व अपनी पत्नी के कारनामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व अपनी मौत के लिए बाबा व उसकी पत्नी को जिम्मेवार ठहरा दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को नौजवान वेलफेयर सोसायटी की मदद से झीलों के अंदर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर अगली कारर्वाई शुरू कर दी है।

बठिंडा के गणेशा बस्ती गली नंबर एक में रहने वाले लवलीन कुमार नंदा ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी शादी 15 साल पहले सुनीता कुमारी के साथ हुई थी। उसका परिवार काफी खुश था लेकिन इसी दौरान उन्हें किसी ने बताया कि कपूरथाला में राकेश कुमार उर्फ बाबा जी ओजला का डेरा है। वहां जाकर हर मुराद पूरी होती है व बाबा घरेलु संकटों को हरने का काम कर तरक्की के राह में डालते हैं। शुरू में उक्त बाबा पर विश्वास पर वह उसके छोटे से डेरे गांव ओझला में जाने लगे। इसी दौरान बाबा राकेश कुमार व उसकी पत्नी मनीशा ने उसकी पत्नी सुनीता कुमारी को अपने जाल में फंसाना शूरू कर दिया। उससे धन धान्य की वसूली तो करते थे साथ ही बाबा उसकी पत्नी को विडियो काल के माध्यम से संपर्क करने लगा। वह घंटों उसकी पत्नी से बात करता था। वही मुझे शक न हो इसके लिए अपनी पत्नी मनीशा से भी पत्नी की बात करवाता था।

बाबा ने उसकी पत्नी को पूरी तरह से अपने चुंगल में फंसा लिया व उसके खिलाफ भड़काने लगा। पिछले दिनों 23 अगस्त 2020 को उसकी पत्नी अस्पताल में दाखिल थी तो बाबा व उसकी पत्नी उसे मिलने आए व उसे मेरे बारे में भड़काने लगे। वही उनके जाने के बाद 25 अगस्त को उसकी पत्नी ने झगड़ा करना शुरु कर दिया। वही जब मैं पत्नी को समझाता को उक्त बाबा व उसकी पत्नी मुझे फोन पर धमकियां देने लगे कि अगर उसने सुनीता को फोन करने या फिर उनसे मिलने से रोका तो वह उसका नुकसान कर देगा। यही नहीं इस दौरान उसने जान से मारने की धमकी भी दी। इसी बात से मानसिक तौर पर परेशान होकर लवलीन कुमार ने वीरवार 27 अगस्त की सुबह गोनियाना रोड पर स्थित थर्मल झीलों में छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। शव पानी में तैरता देख आसपास के लोगों ने सामाजिक संस्था को सूचना दी। इसके बाद मामले की जानकारी थाना थर्मल पुलिस को दी गई। उन्होंने शव को झीलों से बाहर निकाल तलाशी ली तो मृतक के पास से हाथों से लिखा एक सुसाइड लेटर बरामद किया गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है व जल्द मामले में आरोपी लोगों के खिलाफ कारर्वाई की जाएगी।

नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी दे किया दुष्कर्म, एक व्यक्ति काबू  

बठिंडा. जिला बठिंडा के गांव कोटसमीर में नाबालिग लड़की को धमकाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गांव के ही एक नौजवान ने परिवार को जान से मारने की धमकी के लड़की के साथ जबरदस्ती की। पुलिस ने नाबालिग लड़की के बयानों के आधार पर कथित दोषी कुलदीप सिंह वासी कोटसमीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामलो में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार पीडित नाबालिग लड़की ने पुलिस के पास दर्ज करवाए बयानों में बताया कि गांव का उक्त नौजवान धमकी दे रहा था कि यदि वह रात के समय उसके पास न आई तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा। यही नहीं वह उसे बदनाम करने की धमकियां भी देने लगा। लड़की ने बताया कि वह आधी रात को करीब दो बजे अपने घर से बाहर आई तो कुलदीप सिंह मोटरसाईकल समेत गली में खडा था। वह लड़की को जबरदस्ती मोटरसाईकिल पर बैठा कर अपने खाली घर में ले गया। वहां उक्त नौजवान ने लड़की को कुछ पीने के लिए दिया। जिस कारण वह बेहोश हो गई। इस के बाद उक्त नौजवान ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। प्रातःकाल होश आने पर उसने अपने घर पहुंच कर सारी घटना अपनी माता को बताई। जिन्होंने लड़की को इलाज के लिए सिविल हस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया। थाना सदर बठिंडा की पुलिस ने कथित दोषी ख़िलाफ़ केस दर्ज करके उसकी खोज शुरू कर दी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.