Bathinda Crime-नशे की लत में डूबी महिला सहित चार युवक रातों में करते थे घरों-दुकानों में चोरी, दिन में झपटमारी

-गैंग बनाकर लाखों के गहने व मोबाइल किए चोरी, ज्यादातर सामान बेचकर कर ली नशे की पूर्ति, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिकवरी के लिए शुरू किए प्रयास। घटना जिले के मौड़ मंडी इलाके की हैै।

0 999,222

बठिंडा. नशे की लत में डूबे चार नौजवानों जिसमें एक महिला भी शामिल है ने चोरी व लूटपाट का गैंग बना लिया।यही नहीं उक्त लोग रात के समय जहां लोगों के घरों में सेधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे वही दिन में छीनाझपटी का काम करते थे। मौड़ पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त गैंग को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सोना-चांदी के गहने बरामद किए है। मौड़ थाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि इलाके में हेरोइन व दूसरे नशे की लत्त में डूब चुके कुछ लोगों ने महंगे नशे की खरीद करने के लिए चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। इसमें मुकेश कुमार, अशोक कुमार, आरोपी अशोक कुमार की पत्नी रचना देवी, मनोज कुमार सभी वासी मौड़ मंडी शामिल थे। उक्त लोग रात के समय चोरी व दिन में छपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग का सरगना मुकेश कुमार था व उसे गिरफ्तार कर उसके पास से 691 ग्राम चांदी, 18 ग्राम सोना, चार घड़ियां, 16 मोबाइल फोन बरामद किए है। इस सामान की बाजार कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी लोगों ने इससे पहले कई वारदातों को अंजाम दिया व सामान को बेचकर नशे की पूर्ति कर ली। इसमें पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर अंजाम दी गई वारदातों व सामान किन लोगों के पास बेचा इसका पता लगा रही है।

सामान्य बात में अमरपुरा बस्ती में एक महिला ने दूसरी की पिटाई कर कर दिया गंभीर घायल

बठिंडा. कुछ दिन पहले अमरपुरा बस्ती में सामान्य बात पर हुए झगड़े में एक महिला ने दूसरी महिला के घर में दाखिल होकर मारपीट की व गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। कनाल कालोनी पुलिस ने मामले में आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रजिंदर कौर वासी अमरपुरा बस्ती ने कनाल पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कुछ दिन पहले उसके पडोस में रहने वाली महिला जसविंदर कौर के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। इस दौरान आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर मामले को हल कर दिया लेकिन जसविंदर कौर ने इस बात की रंजिश मन में रखी व गत दिन उसके घर में दाखिल होकर पहले गालियां निकाली व बाद में उस पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

तेज रफ्तार कैंटर चालक ने सााइकिल में जा रहे पति-पत्नी को कुचला, मौत

बठिंडा. रामपुरा फूल मंडी में साइकिल पर जा रहे पति पत्नी को तेज रफ्तार कैंटर चालक ने कुचल दिया जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की तरफ से दी शिकायत के बाद आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिटी रामपुरा पुलिस के पास रामदर्शन त्रिपाठी वासी मंडी रामपुरा ने शिकायत दी कि उसका भाई केसरी प्रसाद उम्र 50 साल व उसकी पत्नी सुलेखा रानी उम्र 45 साल साइकिल पर किसी जरुरी काम से रामपुरा मंडी में मौड़ चौक के पास से जा रहे थे इसी दौरान एक कैंटर चालक जिसे गुरतेज सिंह वासी दफेड़ा जिला फतेहगढ़ साहिब चला रहा था ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनों कैंटर के नीचे आ गए व बुरी तरह से कुचलने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक को घर के पास खड़ा करने की रंजिश में तीन लोगों ने मिलकर किया जख्मी

बठिंडा. रामा पुलिस ने गैस ट्रक घर के पास खड़ा करने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति से मारपीट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें अमरजीत सिंह वासी जम्मू ने रामा पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपना गैस वाला ट्रक गली में खड़ा करता था जिसका जगसीर सिंह, कर्मजीत सिंह वासी रामा गांव व काका सिंह वासी हरिके बुर्ज मानसा विरोध करते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उसे रोककर लाठिय़ों से पिटाई की व इस दौरान उसकी जेब में रखे करीब 12 हजार रुपए की नगदी भी छीनकर ले गए। पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नशा तस्करी का नहीं रुक रहा धंधाा-शराब व लाहन तस्करी में 9 पर केस 6 गिरफ्तार

बठिंडा. पुलिस ने लाहन, अवैध व हरियामा मार्का शराब की तस्करी करने वाले 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें 6 लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार केवल सिंह ने बताया कि बलबीर सिंहब वासी गांव जिउंदा से अवैध शराब बनाने के लिए रखी गई 40 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार किया है। मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि बंत सिंह वासी जोधपुर पाखर से 100 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार किया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि बलजिंदर सिंह वासी जग्गा राम तीर्थ से 200 लीर लाहन, 10 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला साजों सामान जब्त किया है जबकि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। रामा पुलिस के सहायक थानेदार सुखदेव सिंह ने बताया कि खुशकरण सिंह, गुरसेवक सिंह वासी वाडा भाईका फरीदकोट मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव सेखों से पास जा रहे थे उक्त लोगों को रोककर जांच की गई तो उनके पास 12 तल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। वही संगत पुलिस के सहायक थानेदार रंजीत सिंह ने बताया कि प्रितपाल सिंह वासी उदयपुर जिला श्री गंगानगर , तरसेम सिंह वासी मल्लवाला मोटरसाइकिल पर सवार होकर पक्का कला के पास से जा रहे थे। रास्ते में रोककर तलाशी लेने पर उक्त लोगों के पास से 72 बोतल हरियाणा मार्का शराब विभिन्न डिब्बों में बंद बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। नंदगढ़ पुलिस के एसआई अवतार सिंह ने बतायाकि परमिंदर सिंह वासी अजीत नगर मलोट व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति कालझरानी के पास से ट्रक पर सवार होकर हरिय़ाणा से शराब लाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस टीम को देखकर आरोपी शराब के 70 डिब्बे छोड़कर मौके से फरार हो गए।

पुरानी रंजिश मेें तेजधार हथियारों से बंअंत नगर में एक पर किया हमला, घायल

बठिंडा. पुरानी रंजिश को लेकर बेअंत नगर बठिंडा में दो लोगों को घेरकर पांच लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सिविल लाइन पुलिस थाना के पास करण कुमार वासी बेअंत नगर  लिखित शिकायत में कहा कि उसका सुर्जन वासी कच्चा धोबियाना बठिंडा के साथ पुरानी रंजीश को लेकर झगड़ा चल रहा था इसमें पंचायती तौर पर बी राजीनामा हो गया लेकिन उक्त व्यक्ति उससे व्यक्तिगत रंजिश रखता था। इसी रंजिश में गत दिवस सुर्जन , नन्नू, काकू व दो अन्य लोगों ने रास्ते में उसे घेर लिया। इस दौरान उसके साथ उसका दोस्त गौरा सिंह भी था। आरोपियों ने दोनों पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.