बठिंडा क्राइम- नामदेव रोड में चार लोगों ने मिलकर पहले करवाया जाली इंतकाल बाद में जालसाजी कर बैंक से लिया 30 लाख का लोन

दूसरी खबरों में कार सवार व्यक्ति ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, मौत, दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने किया सुसाइड, तीन सुसरालियों पर केस

0 990,211

बठिंडा. चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के प्लाट का इंतकाल जालसाजी कर अपने नाम करवाकर बैंक से 30 लाख रुपए का कर्जा हासिल कर लिया। इसमें शिकायतकर्ता राजदीप बांसल वासी नामदेव नगर बठिंडा ने सिविल लाइन पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि उसके संपर्क में संदीप कुमार वासी नामदेव नगर बठिंडा, दलबीर सिंह वासी कृष्णा कालोनी बठिंडा, गुरदित्ता सिंह वासी पुरानी तहसील बठिंडा थे। उक्त लोगों ने एक अन्य व्यक्ति से मिलकर उसके प्लाट का इंतकाल अपने नाम करवा लिया। इस जालसाजी के संबंध में उसके पास किसी तरह की जानकारी नहीं थी। इसमें आरोपी लोगों ने कुछ समय पर इसी आधार पर प्लाट पर करीब 30 लाख रुपए का लोन भी हासिल कर लिया। इस तरह से उक्त लोगों ने उसके साथ जालसाजी की है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

कार सवार व्यक्ति ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, मौत

बठिंडा. जिले के गांव जोधपुर रोमाणा के नजदीक रिलायंस पैट्रोल पंप के पास एक कार सवार ने साइकिल पर जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसमें व्यक्ति की कुछ समय बाद मौत हो गई। मामले में सदर बठिंडा पुलिस के पास प्रीतम कुमार वासी बलराज नगर बठिंडा ने एक लिखित शिकायत दी कि उसका पिता शिवनाथ उम्र 50 साल गत दिवस साइकिल पर सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान गांव जोधपुर रोमाणा के नजदीक रिलायंस पंप के पास डबवाली की तरफ से एक अज्ञात चालक तेज रफ्तार कार लेकर आया व उसके पिता को कुचलकर फरार हो गया। इसमें उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।

दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने किया सुसाइड, तीन सुसरालियों पर केस

बठिंडा. गांव जस्सी बाग वाली में एक महिला ने दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर घर में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। इसमें संगत पुलिस के पास लखबीर सिंह वासी भगवनगढ़ ने बयान दर्ज करवाए कि उसकी बहन पूजा कौर उम्र 20 साल का कुछ समय पहले जस्सी बागवाली में कुलदीप सिंह के यहां विवाह हुआ था। विवाह के बाद कुलदीप सिंह उसका पिता सतपाल सिंह, वीरपाल कौर ने पूजा कौर को दहेज कम देने का ताना देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वही उसे दहेज लाने के लिए तंग परेशान करते थे व मारपीट कर घर से बाहर निकाल देते थे। इसी मानसिक परेशानी के चलते पूजा कौर ने आत्महत्या कर ली। मामले बयान के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

छह लोगों ने पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल

बठिंडा. बिना किसी विवाद के रंजिश रखने वाले छह लोगों ने एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें तलवंडी साबों पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास लखबीर सिंह वासी भांगीबांदर ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि गांव में गुरविंदर सिंह, धर्मप्रीत, गुरप्रीत सिंह वासी भांगीबांदर उससे बिना किसी विवाद के रंजिश रखते थे। इसी रंजिश में उक्त तीन लोगों ने तीन अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उन्हें रास्ते में रोक लिया व मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें पुलिस ने छह आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

शराब व लाहन की तस्करी करने वाले तीन नामजद, दो गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने अवैध शराब, लाहन की तस्करी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि गुरचरण सिंह वासी भुच्चो मंडी को गांव में 96 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही बालियावाली पुलिस के होलदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि जसविंदर सिंह वासी कोटड़ा कोडियावाला के यहां छापामारी के दौरान 20 लीटर लाहन जब्त की गई जबकि आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया कि कुलविंदर सिंह वासी जंबर बस्ती जग्गाराम तीर्थ के यहां छापामारी कर 400 लीटर वाहन, अवैध शराब के साथ भट्ठी का साजों सामान जब्त किया गया मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.