Bathinda Crime-कलाकार की सहयोगी शादी में जाने की बात कर डेढ़ लाख के गहने लेकर मुकरी, पुलिस ने किया नामजद

रामपुरा फूल में दुकान को लेकर चल रहे विवाद में तीन लोगों को किया नामजद

0 990,183

बठिंडा. पिछले 25 साल से पंजाब में विभिन्न स्थानों में अखाड़ा लगाकर गीत गाने वाले गायक भिंदर जैतों के साथ उसकी सहयोगी ने करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक के गहनों की ठगी मार ली। इसमें सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी महिला गायक पर जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस के पास गायक भिंदर जैतो वासी माडल टाउन बठिंडा ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि तीन माह पहले सुखदीप कौर वासी समालसर जिला मोगा उसके सहयोगी कलाकार के तौर पर काम करने लगी।

इस दौरान वह किसी भी समागम में जाती तो उसके बनते पैसे दे देते थे। कुछ दिन पहले सुखदीप कौर उर्फ परीत अरमान ने भिंदर जैंतों के साथ एक विवाह समागम में जाना था। इस दौरान सुखदीप कौर ने कहा कि उसके पास आर्टिफिशन गहने हैं व यह किसी शादी के समागम में पहनकर जाते ठीक नहीं लगते हैं। इस दौरान उसने घर में रखे आधा तोले के टौपस, आधा तोले की चैनी व आधा तोले की अंगूठी सुखदीप कौर को आर्जी तौर पर पहनने के लिए दे दी व कहा कि शादी संपन्न होने के बाद उसे वापिस कर देगी। इसके बाद वह उसे कई समागमों में मिली लेकिन हर बार बहाना बना देती थी कि गहने घर में रखे हैं व अगली बार उसे लाकर दे देगी। इस घटना के कुछ दिनों बाद देश भर में लाकडाउन लग गया जिससे वह आपस में मिल नहीं सके। पिछले दिनों वह पंचायत लेकर उसके पास गए तो महिला ने लिखित में दिया कि 4 नवंबर 2020 तक वह गहने वापिस कर देगी लेकिन इस तिथि के बाद जब वह मुकर गई तो मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दुकान को लेकर चल रहे विवाद में तीन लोगों को किया नामजद

बठिंडा. रामपुरा फूल में पिछले कुछ दिनों से दुकान को लेकर चल रहे विवाद में सिटी रामपुरा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। इसमें गुरप्रीत सिंह वासी कोटड़ा कौड़ियावाला ने बताया कि रामपुरा में एक दुकान को लेकर आरोपी लोगों के साथ उसका विवाद चल रहा था व आरोपी दुकान पर कब्जा करना चाहते थे। इसी के चलते जतिंदर भल्ला, धर्मपाल ढड्डा, इबराहिम खान ने मिलकर उसके साथ मारपीट व गंभीर रुप से घायल कर दिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान पर आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

 

ट्रक ने मारी अचानक ब्रेक, कार चालक को लगी चोट

बठिंडा. जग्गा रामतीर्थ में एक ट्रक चालक ने सड़क के बीच एकाएक ब्रेक लगा दी जिससे पीछे जा रही कार ट्रक से टकराकर जहां क्षतिग्रस्त हुई वही चालक को भी चोटे लगी। इसमें तलवंडी साबों पुलिस ने आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास धर्म सिंह वासी जोगी नगर बठिंडा ने लिखित शिकायतदी कि वह स्वीफ्ट कार में जरूरी काम से जा रहे थे कि जग्गाराम तीर्थ के पास एक ट्रक चालक उनकी कार से आगे जा रहा था व उसने बिना किसी कारण के लापरवाही से ट्रक में ब्रेक मार दी जिससे उसे चोट लगी व कार भी आगे से टूट गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.