Bathinda Crime-सड़कों में आने वाले वाहनों को रोककर लूटपाट करने वाले गिरोह के सात लोग हथियारों सहित गिरफ्तार

-पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापामारी, अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन चालकों से करते थे लूटपाट

0 990,068

बठिंडा. दियालपुरा पुलिस ने रात के समय प्रमुख सड़कों में घेराबंदी कर वाहनों में जाने वाले लोगों को रोककर हथियारों की नोक पर लूटपाट करने व कारे छीनकर फरार होने वाले गैग को गिरफ्तार किया है। इसमें सात लोगों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है जबकि इन लोगों के साथ गैग में शामिल पांच लोगों की तलाश की जा रही है। दियालपुरा पुलिस थाना के एसआई सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबरी मिली थी कि दियालपुरा थाने के आधीन आते इलाके में करीब 12 लोगों का एक गैंग सक्रिय है जो रात के समय सुनसान जगहों पर घेराबंदी कर खड़े होते हैं व सड़क में जाने वाली गाड़ियों को घेरकर रोक लेते थे। इसके बाद उक्त लोगों से नगदी, मोबाइल व जेवरात व कीमती सामान की लूट कर लेते थे वही मौका मिलने पर लोगों से कार छीनकर फरार हो जाते थे। इस गैग में हरिंदरपाल सिंह, मनिंदर सिंह, मंगतू सिंह, मनजिंदर सिंह, बिट्टू खान, चमकौर सिंह, बलराज सिंह वासी सुरजीतपुरा झुगियां शामिल थे वही इन लोगों के साथ पांच अन्य लोग भी इस लूटपाट में शामिल थे। इसमें सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशा करने के आदी व एशप्रस्ती की जिंदगी जीने के लिए इन लोगों ने गैंग बनाया था। गिरफ्तार लोगों ने लूटपाट की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है वही फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया है। इन लोगों के पास से मौके पर एक पिस्तौल 32 बोर, दो लाठियां व दो कृपाण बरामद की गई है।

पुरानी रंजिश को लेकर झगड़े में चार लोगों ने मिलकर तीन से की मारपीट, केस दर्ज

बठिंडा. जिले में दो स्थानों पर आपसी रंजिश में चार लोगों ने तीन लोगों से मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें सदर बठिंडा व नहियावाला पुलिस ने चार आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास परमिंदर सिंह वासी बहिमण दीवाना ने लिखित शिकायत दी कि उसका गौरा सिंह वासी चुग्घेकला व बिट्टू सिंह वासी बहिमण दिवाना के साथ पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी के चलते उक्त दोनों आरोपियों ने बहिमण दिवाना में उसे घेरकर मारपीट की घायल कर दिया। वही नहियावाला पुलिस के पास 60 साल के बुजुर्ग रंजीत सिंह वासी गोनियाना मंडी ने शिकायत दी कि उनकी जमीन में पड़ी मिट्टी को इकबाल सिंह, लखबीर सिंह वासी गोनियाना खुर्द उठाकर अपनी दीवार बनाने में इस्तेमाल कर रहे थे। इसका उन्होंने विरोध किया को आरोपी इकबाल सिंह व लखवीर सिंह ने पहले उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया वही जब उसका बेटा बचाने के लिए आगे आया तो उस पर भी तेज हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। दोनों को परिजनों ने उपचार के लिए पहले बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया जिसमें बेटे को गंभीर हालत होने पर फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया। जिसमें सिर व पेट में काफी गंभीर चोटे लगी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

नशीली गोलियां व अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो नामजद

बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में नशीली गोलियां व अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताय़ा कि लखविंदर सिंह वासी तियोणा को गांव के पुल के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते तलाशी ली गई तो उसके पास से 600 नशीली गोलियां बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार चरणजीत शर्मा ने बताया कि बलबीर सिंह वासी सोलपत्ती महिराज को गांव से गिरफ्तार कर 8 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है। आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

स्वीफ्ट कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

बठिंडा. जिले के गांव भांगीबांदर में तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार सवार ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिसंमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। तलवंडी साबों पुलिस के पास बलकरण सिंह वासी कोटभारा ने बय़ान दर्ज करवाए कि गत दिवस वह अपने दोस्त हरप्रीत सिंह वासी कोटभारा के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर गांव की तरफ किसी जरूरी काम से जा रहे थे कि इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार सिमरनजीत सिंह वासी फतेहगढ़ लेकर आया व उनके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इसमें हरप्रीत सिंह उम्र 28 साल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बलकरण सिंह को गंभीर चोटे लगी है। भांगीबादर के पास घटित इस हादसे में पुलिस ने आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

दहेज प्रताड़ना के मामले में तीन सुसरालियों पर केस दर्ज

बठिंडा. महिला ने दहेज प्रताड़ना के मामले में अपने सुसराल परिजनों के खिलाफ महिला थाना में केस दर्ज करवाया है। महिला थाना ने शिकायत में जांच के बाद तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजदीप कौर वासी राइयां जिला बठिंडा ने महिला थाना में शिकायत दी कि उसका विवाह लुधियाना में कुछ समय पहले हुआ था। विवाह के बाद उसका पति गगनदीप सिंह, सास सर्वजीत कौर व ससुर उसे कम दहेज लाने के लिए ताने देने लगे व मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर और दहेज लाने के लिए कहने लगे। जब उसने उनकी मांग पूरी करने से मना कर दिया तो उसे घर से निकाल दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.