Bathinda-कोरोना पाजिटिव महिला सहित दो लोगों की मौत, 35 नए कोरोना मरीज मिले वही 126 की रिपोर्ट नेगटिव

केवल कृष्ण 7 दिसम्बर को पोजटिव पाए गए, जिन्हें होम आइसोलेट कर लिया गया लेकिन वीरवार की देर रात अचानक से आक्सीजन लेबल कम होने व सास लेने में दिक्कत के कारण केवल कृष्ण सिंगला की मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की टीम द्वारा मृतक के शव को बॉडी बैग में पैक करके रात्रि साढ़े बारहा बजे अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया गया

0 990,118

बठिंडा. जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई वही 35 नए पोजटिव मामले सामने आए है। राहत वाली बात यह है कि 126 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है वही सात लोगों के सैंपल संदिग्ध मिलने पर फिर से जांच के लिए भेजे गए है। जानकारी अनुसार आदेश अस्पताल भुच्चों में एक महिला सुरजीत कौर पत्नी धन्ना सिंह उम्र 75 निवासी बुटरपत्ती थाना फूल की वीरवार की रात्रि आदेश अस्पताल में कोरोना पोजटिव होने के कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सहारा मुख्यालय में सूचना देने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग बिग्रेड हैल्पलाईन टीम आदेश अस्पताल पहुंची। जहां से सहारा टीम ने बॉडी को पैक करके सहारा टीम जग्गा, संदीप गिल, राजकुमार बुटर पत्ती गांव पहुंचे।

जहां परिजनों की उपस्थिति में सहारा टीम ने सुरजीत कौर का पूर्ण सम्मान के साथ पीपीई किटें पहन कर संस्कार कर दिया। इसी तरह दूसरे कोरोना मरीज केवल कृष्ण पुत्र प्रकाश चंद उम्र 67 साल वासी ग्रीन एवन्यू कालोनी नजदीक भारत नगर बठिंडा की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। केवल कृष्ण सिंगला की हालत कुछ दिन से खराब होने के कारण परिजनों द्वारा उनका कोरोना टैस्ट करवाया गया। केवल कृष्ण 7 दिसम्बर को पोजटिव पाए गए, जिन्हें होम आइसोलेट कर लिया गया लेकिन वीरवार की देर रात अचानक से आक्सीजन लेबल कम होने व सास लेने में दिक्कत के कारण केवल कृष्ण सिंगला की मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की टीम द्वारा मृतक के शव को बॉडी बैग में पैक करके रात्रि साढ़े बारहा बजे अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया गया तथा सुबह संस्था के सदस्यों जगदीप गिलपत्ति, सुखप्रीत सिंह, जनेश जैन, विशाल चौहान, राकेश जिंदल, निर्भय सिंह बॉबी ने मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर दाना मंडी शमशान भूमि में करवा दिया गया। इस मौके पर मृतक के परिजन भी उपस्थित थे।
इसी तरह जिले में 35 नए कोरोना मरीज मिले है। इसमें सर्वाधिक केस सैनिक छावनी में मिले जहां 9 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। वही हरपाल नगर में एक, ग्रीन एवन्यू में तीन, जनता कालोनी में एक, लेबर कालोनी में एक, रामा रिफायनरी में एक, देश राज स्कूल में एक, सनसिटी कालोनी में एक, परसराम नगर में एक, थाना नथाना में एक, नार्थ एस्टेंट में एक, बीड़ रोड में एक, बाहिया फोर्ट होटल में एक, सुरखपीर रोड गली नंबर 14 में एक, एसएएस नगर में एक, पटेल नगर में एक, पावर हाउस रोड में एक, कोटसमीर में एक, सिरकी बाजार में एक, एयरफोर्स स्टेशन में एक, पुहला गांव में एक व रामा मंडी में तीन कोरोना पोजटिव केस मिले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.