बठिंडा सेहत विभाग के ब्लड बैंक के कर्मी सहित 26 नए लोग कोरोना पोजटिव, अब तक 640 कोरोना पोजटिव वही 6 की हो चुकी मौत

-अजीत रोड के साथ बाबा फरीद नगर में मिल रहे कोरोना मरीज, एयरफोर्स में भी मरीजों के आने का सिलसिला जारी

0 990,232

बठिंडा. जिले में ग्रामीण इलाकों के साथ शहरी क्षेत्र में कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। इसमें चिंताजनक बात यह है कि शुक्रवार को 26 नए कोरोना पोजचिव केस सामने आए है जिसमें एक सेहत विभाग के ब्लड बैंक का कर्मी भी है। बठिंडा शहरी इलाके में अजीत रोड में चार केस तो हाटस्पोट बने रामा रिफायनरी में तीन नए केस सामने आए है। फरीदकोट मेडिकल कालेज की कोविड लैब की तरफ से भेजी गए सैंपलों की रिपोर्ट में बठिंडा शहरी इलाके में अजीत रोड के बाद लाल सिंह नगर में एक, अमरपुरा बस्ती में एक, बस्ती बिहार में एक, फ्रूट मंडी में एक, सिद्धू कालोनी में एक, अंबुजा फैक्ट्री में एक, प्रताप नगर गली 4 डी में एक, बाबा फरीद नगर गली नंबर 4 में दो, थाना थर्मल में एक, मोहल्ला झुटिके में एक, गुरु नानक नगर में एक, पंचवटी नगर में एक, बीड़तलाब बस्ती 6 में एक केस कोरोना पोजटिव मिला है।

  • वही जिले में सोहन तरनतारण में एक, रामा में एक, एसडीएस कालोनी रामपुरा में एक केस कोरोना पोजटिव मिला है। वही पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीज एयरफोर्स स्टेशन में भी मिल रहे हैं इसमें शुक्रवार को दो मरीजों की पुष्टी हुई है। फिलहाल सेहत विभाग के लिए ग्रामीणों इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्र भी बड़ी चुनौती बनने लगा है जहां अब लगातार आए दिन नए केस सामने आ रहे हैं।
  • इसमें प्रमुख तौर पर अजीत रोड सरीखा क्षेत्र शामिल है। यह आम तौर पर व्यवसायिक गतिविधियों खासकर शैक्षिक गतिविधियों का केंद्र है व इसी क्षेत्र में सर्वाधिक हास्टल व इंस्टीच्यूट है। दूसरी तरफ गत दिवस ब्लड बैंक के एक कर्मी के कोरोना पोजटिव आने से सेहत विभाग चिंता में पड़ गया है क्योंकि ब्लड बैंक में समाज सेवी संस्थाएं जहां लगातार रक्तदान के लिए आ रही है वही विभिन्न अस्पतालों के साथ सिविल अस्पताल के डाक्टरों का भी उक्त बैंक से लगातार संपर्क रहता है।
  • इस स्थिति में अब सेहत विभाग कोरोना पोजटिव आए लैब टैक्निशियन के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर उन्हें एकांतवास में भेज उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रहा है। यहां बताते चले कि वीरवार को कोरोना के कारण एक 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। महिला पहले से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी, परिजनों ने उसे इलाज के लिए फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया था। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है।
  • प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने पुलिस स्टेशन नथाना कंटेनमेंट जोन, तलवंडी साबो पंचायत डिपार्टमेंट, गिल्लवाला, दशमेश नगर गोनियाना और गांव गिद्दड़ माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वीरवार को राहत वाली बात यह रही कि 581 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। जिले में अब कुल 640 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। जिसमें 373 बठिंडा जिले से और 267 अन्य राज्यों से संबंधित हैं। आज तक 181 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के विभिन्न आइसोलेशन सेंटरों में इलाज के लिए दाखिल हैं।
  • जिला टीकाकरण अफसर डा. कुंदन कुमार पाल ने बताया कि गत दिवस मरी महिला कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोसायटी के सहयोग से महिला का अंतिम संस्कार तय नियमों के अनुसार पूरी सावधानी के साथ करवाया गया। उन्होंने बताया कि मृत महिला के संपर्क में आए परिसर के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया गया है, सभी सदस्यों की सैंपलिंग करवाई जाएगी। वहीं एमबीबीएस ट्रेनर की ट्रूनेट रिपोर्ट के बाद अब लैब से भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना मरीजों की गिनती में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण नथाना क्षेत्र को सील भी कर दिया गया। गांव के गुरुद्वारा साहिब से मुनादी करवाकर लोगों को करीब 10 दिनों तक अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया। गांव गिद्दड़ और गोनियाना मंडी के नजदीक स्थित दशमेश नगर कच्ची सड़क को 10 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। कुछ दिन पहले दशमेश नगर वासी एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव आया था जिसके संपर्क में आने से परिवार के सदस्यों के अलावा कई पुलिस कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.