BATHINDA /भाजपा कार्यक्रम में तोड़फोड़ करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

0 1,000,235

बठिंडा: भाजपा की ओर से स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है  जिला प्रधान बिंटा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वे 25 दिसंबर को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उड़ांग सिनेमा के पास टैंट लगाया हुआ था। जहां पर एलसीडी लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीजेपी वर्करों को सीधे प्रसारण को सुनाया जाना था। करीब 12 बजे किसानों संगठनों के अलावा कई अन्य संगठन पेट्रोल पंप वाली साइड से आए। हालांकि वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने के कोशिश की लेकिन किसान बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़े और टैंट की तोड़कर फरार हो गए। इस दौरान मची भागदौड़ में भाजपा वर्कर रविंदर कुमार सड़क पर गिर गया और उसे चोटें लग गई। किसानों की ओर से टैंट में लगाई हुई एक दर्जन कुर्सियां भी तौड़ दी। पुलिस ने फिलहाल इस रिपोर्ट दर्ज करते हुए 30-40 अज्ञत लोगों के खिलाफ बीते शनिवार की देर रात को मामला दर्ज कर लिया।


एक आरोपी 180 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार

बठिंडा: थाना सदर बठिंडा के एएसआइ जसविंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नरूआणा में छापेमारी कर आरोपित इकबाल सिंह निवासी नरूआणा व तरसेम सिंह निवासी बीड़ तलाब बस्ती बठिंडा को 180 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त लोग अवैध शराब बनाने और बेचने का काम करते है। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ जसविंदर सिंह ने गांव भाईरूपा में छापेमारी कर 230 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित जीत सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने फरार आरोपिपत पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.