Bathinda-बीड़तलाब में कपड़ों की दुकान में जालसाजी कर व्यापारियों को 25 हजार की चपत लगाने वाला गिरोह सक्रिय

-दुकानदार से दोस्ती कर 25 हजार के सूट पैंक करवाएं, पैसे पसंद आने पर देने की बात कह हुआ फरार

0 990,236

बठिंडा. शहर में एक ऐसा व्यक्ति सक्रकिय है, जोकि गली मोहल्ले में कपड़े की दुकान चलाने वाली महिलाओं को अपने झांसे में लेकर उनसे कपड़े खरीदता है और घरवालों को दिखाने का झांसा देकर कपड़े लेकर फरार हो जाता है। यह व्यक्ति केवल उन दुकानों को ही निशाना बनाता है, जिन्हें केवल महिलाएं ही संचालित करती है। मोटर बाइक पर आने वाला यह व्यक्ति पूर्व दो माह में बठिंडा सिटी में पांच से छह वारदातों को अंजाम दे चुका है। हैरानी वाली बात यह है कि सीसीटीवी कैमरे में उक्त व्यक्ति की फुटेज कैद होने के बाद भी पुलिस अभी तक इसे पकड़ने में असफल है। जिसके चलते उक्त व्यक्ति इन वारदातों को अंजाम देता जा रहा है। बीड़ तलाब बस्ती नंबर चार की रहने वाली महिला सोनू ने बताया कि वह बस्ती में लेडीज सूट की दुकान चलाती है।

गत दिनों उक्त आरोपित उसकी दुकान पर आया और कहने लगा कि उसके घर पर शादी है और उसे 20-25 सूट चाहिए। सोनू के मुताबिक व्यक्ति ने बताया कि वह भी बीड़ तलाब बस्ती में ही रहता है। करीब 25 से 30 सूट पसंद करने के बाद उसने सभी कपड़े पैक करवा लिए और कहां कि वह उक्त कपड़े अपने घर जाकर अपने परिजनों को पसंद करवा ले। जिसके बाद वह उसे सभी सूट के पैसे दे जाएगा। सोनू ने बताया कि उसने उसे अपनी बातों में लेकर उक्त सभी सूट के पैसे दिए बिना लेकर चला गया और दोबारा वापस नहीं आया। उक्त व्यक्ति ने करीब उसे 25 हजार रुपये का चूना लगाया है। उक्त व्यक्ति मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसकी फुटेज उन्होंने पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौर होकि उक्त व्यक्ति पूर्व दो माह में जोगी नगर, आवा बस्ती व लाल सिंह बस्ती में स्थित कपड़े की दुकानों से हजारों रुपये के कपड़े लेकर फरार हो चुका है। थाना सदर बठिंडा पुलिस का कहनाोूपगल्ो है कि पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को पकड़ा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.