बठिंडा. कौन बनेगा करोड़पति लाटरी जैकपाट में 25 लाख का इनाम निकलने का झंसा देकर एक व्यक्ति से 21 जावसाजों ने मिलकर करबी 32 लाख 30 हजार रुपए की जालसाजी की। दिसंबर 2019 से लेकर आज तक आरोपी लोग जाली जस्तावेज के आधार पर पैसे की वसूली करते रहे। इसमें प्रभावित व्यक्ति ने मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस के पास की जिसमें सभी आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तारी के लिए टीमे गठित कर दी है।
सिविल लाइन पुलिस के पास निर्मल सिंह वासी हाउसफैड कालोनी बठिंडा ने लिखित शिकायत दी कि एक साल पहले उसे केबीसी कंपनी के नाम पर एक फोन आया व कहा गया कि उनके वट्सएप नंबर पर 25 लाख रुपए का जैकपाट निकला है। इसमें जब उन्हें बताया गया कि उन्होंने तो कभी लाटरीका टिकट खरीदा ही नहीं है तो संबंधित व्यक्ति ने बताया कि देश भर में कुछ लोगों का चयन मोबाइन व वट्सएप नंबर के आधार पर चयन किया गया है व इसमें अगर वह 25 लाख रुपए लेना चाहते हैं तो केबीसी लाटरी मैनेजर राणा प्रताप सिंह से संपर्क करे। इसके बाद उसने राणा प्रताप सिंह का नंबर दिया व राणा प्रताप ने एचडीएफसी बैंक जो सुमीत कुमार के नाम पर का नंबर देकर चार्जेस के तौर पर 15 हजार 200 रुपए जमा करवाने के लिए कहा। संबंधित लोगों ने उसे कुछ कागज व एग्रीमेंट संबंधी कागज भी भेजे जिन पर विश्वास कर उसने बताई गई राशि उन्हें जमा करवा दी।
उसके बाद उक्त लोगों ने नीतिश कुमार वासी चक्कापुरा राजगीर जिला नालंदा बिहार, सुजीत कुमार वासी सोयतर जिला गया बिहार, कंचन कुमार वासी चक्कपर जिला नालंदा, रोहित कुमार वासी नवादा बिहार, सुबोध कुमार वासी शिवचक्क जुझारपुर पटना, चिरंजन कुमार वासी नोयदया गया बिहार, शिवरन कुमार वासी गया बिहार, राजीव रंजन कुमार वासी अहमदाबाद नालंदा बिहार, दिनेश सिंह वासी नालंदा, संगीता देवी वासी गया, सौरभ कुमार वासी नालंदा बिहार, सुमीत कुमार वासी कंगरिया बिहार, कौशल कुमार वासी नवोदया बिहार, धरमिंदर कुमार वासी बहरुन नवोदया बिहार, मकेश कुमार वासी नवोदया बिहार, मोहम्मद आशिफ मोइज वासी वैशाली बिहार, मोहम्मज जिबरन वासी गुलशन एक्लेव आदी नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश,अंसारी हुसैन वासी बरसरा सिवान बिहार, अमीर खान वासी लंबी गली नवोंची सिनेमा नार्थ दिल्ली, मुन्ना अंसारी वासी खुशीनगर लखनऊ उत्तरप्रदेश से बात करवाकर उक्त सभी लोगों के खाते में 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक की राशि पेयटियम व एक्सीस बैंक के एकाउंट में ट्रांसफर करवाई गई। इसमें निर्मल सिंह ने अजीत रोड स्थित एसबीआई के बैंक खातों से उक्त लोगों को करीब 32 लाख 30 हजार रुपए जमा करवा दिए।
इस दौरान आरोपी लोगों ने उससे बैंक खातों में ट्रांसफर चार्ज, आयकर, गिफ्ट जीएसटी, मीडिया फीस, एसीसी फीस व एनओसी के नाम पर उक्त राशि वसूल की व उसे जाली दस्तावेज दिखाकर यह विश्वास दिलाते रहे कि दी गई राशि का उसे 25 लाख की राशि के साथ भुगतान किया जाएगा। उक्त लोगों ने उसे बताया कि वह एक साथ इतनी बड़ी राशि उसके बैंक खाते में नहीं डाल सकते हैं इसलिए वह उसे एक टोयटा गाड़ी जिसकी कीमत करीब 15 लाख है दे रहे हैं इसके लिए वह उनके खाते में यह राशि जमा करवा दे। इसके बाद उक्त लोगों ने एक जाली बिल भी उसे भेजा व कहा कि उसकी कार खरीद ली गई है। वही पैसे बैंक की तरफ से एसेप्ट नहीं करने की बात कह उसे गाड़ी व बाकि नगदी घर देने की बात कहकर एक लाख रुपए की अतिरिक्त राशि मांगी। उसे बताया गया कि यह राशि उन लोगों के लिए है जो गाड़ी में पैसे लेकर आ रहे हैं व रास्ते में होटलों में ठहरने के साथ खानपान का भुगतान होगा। इसके बाद शिकायतकर्ता ने उन्हें बाकि राशि देने से मना कर दिया तो उन्होंने उसका मोबाइल फोन बंद करवा दिया वही नया नंबर लेकर बात करने के लिए कहा गया। इस पूरे प्रकरण में 32 लाख से अधिक की राशि लुटाने के बाद शिकायतकर्ता को होश आया कि उसे कुछ लोग लगातार ठग रहे हैं व उसकी जमा पूंजी लूटकर ले गए है। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस के पास की। पुलिस ने मामले में शिकायतकर्ता की तरफ से आरोपी लोगों को भेजे गए पैसों की बैंक डिटेल के साथ जिन खातों में वह राशि डाली गई उन लोगों की जानकारी जुटाई।
इसके बाद मामले में करीब 21 आरोपी लोगों की पहचान हो सकी व उक्त सभी लोगों के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी व साइबर क्राइम की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला काफी गंभीर व हाईप्रोफाइल साइबर क्राइम से जुड़ा है। इसमें फिलहाल पुलिस ने उत्तरप्रदेश, दिल्ली व बिहार के करीब 21 जालसाजों का पता लगाया है जबकि केबीसी लाटरी के नाम पर उक्त लोगों ने कई लोगों को शिकार बनाकर उनसे करोड़ों की ठगी की है। पुलिस मामले में बिहार, दिल्ली व उत्तप्रदेश पुलिस की मदद भी ले रही है व जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
व्हाट्सएप ग्रुपों में जोड़कर ठगी की तैयारी, केबीसी के नाम पर 25 लाख की लॉटरी का झांसा
नए साल पर साइबर अपराधियों ने भी लोगों से ठगी की तैयारी कर रखी है। वह लोगों को व्हाट्स एप ग्रुप में जोड़कर कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख की लॉटरी निकलने का झांसा दे रहे है। खंदौली के एक सामाजिक कार्यकर्ता को बुधवार को ऐसे ही एक ग्रुप से जोड़ लिया गया। उन्होंने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की।
खंदौली के राम नगर निवासी अनीष उपाध्याय उर्फ अंतू सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले उनके मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले कहा था कि उनके मोबाइल नंबर पर लाटरी लगी है। मगर, अनीष ने ध्यान नहीं दिया।
बुधवार को उनके नंबर को एक व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ दिया गया। इसकी व्हाट्स एप डीपी में अमिताभ बच्चन का फोटो लगा है। इस पर कौन बनेगा करोड़पति लिखा हुआ है। ग्रुप में तकरीबन 150 लोग जुड़े हुए हैं। नंबर एक ही सीरीज के हैं।
ग्रुप में ऑडियो और वीडियो हैं। इसमें कौन बनेगा करोड़पति में लाटरी निकलने के बारे में बताया जा रहा है। इसके साथ ही एक नंबर पर व्हाट्स एप से जानकारी लेने के लिए कहा गया है। अनीष ने ग्रुप एडमिन के नंबर के बारे में पता किया। वह पाकिस्तान का नंबर निकला। अनीष ने एसएसपी आफिस में शिकायत की। मगर, एसएसपी के नहीं मिलने के कारण सुनवाई नहीं हुई। उन्हें साइबर सेल में शिकायत करने के लिए बोल दिया गया।
पहले भी हो चुकी हैं शिकायत
साइबर सेल के एक्सपर्ट के मुताबिक, 25 लाख रुपये की लॉटरी निकलने का झांसा देकर ठगी की कोशिश पहले भी हो चुकी है। इस मामले में साइबर सेल में कई शिकायत भी आ चुकी हैं। साइबर अपराधी फर्जी आईडी के नंबर और इंटरनेट कॉलिंग करके लाटरी निकलने के बारे में कहते हैं। खातों में रकम जमा करा लेते हैं। इस तरह से झांसे में न आएं। फोन पर कोई जानकारी न दें।