Bathinda/ सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे में सुधार लाना सरकार की प्राथमिकता-मनप्रीत सिंह बादल
-वित्त मंत्री ने शहर का दौरा कर कर सुनी लोगों की समस्या, मौके पर हल करने की हिदायतें दी
बठिंडा. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शनिवार को विधानसभा हलके का दौरा कर जहां लोगों की समस्याएं सुनी वहीं उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचो में सुधार लाना पंजाब सरकार की प्राथमिता है।
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि सरकारी आदर्श माडल स्कूल कनाल कालोनी, सरकारी एलिमेंट्री स्कूल संगूआना बस्ती, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल परसराम नगर, सरकारी हाई स्कूल हाजीरत्न, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धोबियाना बस्ती को माडल स्कूल बनाने के लिए काम चल रहा है। इसी तरह शहर के सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट बोर्ड, स्पीकर, इन्टरनेट, बैंच आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों को उच्च मानक वाले संस्थान बनाने के लिए दृढ़ता के साथ काम कर रही है। इसीके अंतर्गत विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
बादल ने बताया कि माडल टाउन फेस-3 पार्क नंबर-1, पावर हाऊस रोड बठिंडा में ग्रीन बैलट में स्पोर्ट्स सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस दौरान उन्होंने वृद्ध आश्रम वाली गली में ओपन जिंम भी लोगों को समर्पित किया जबकि आवा बस्ती की वाल्मीकि धर्मशाला के लिए 10 लाख रुपए की अनुदान देने का ऐलान भी वित्त मंत्री ने किया।
शनिवार को वित्त मंत्री ने बाबा दीप सिंह नगर, बसंत बिहार, नेहरू कालोनी, माल रोड, अजीत रोड, आश्रम वाली गली, गोगी नगर टिब्बा, आवा बस्ती, संगूआना बस्ती, एस.ए.एस. नगर का भी दौरा किया। इस दौरान एसएएस नगर में 20 परिवार अकाली दल छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनको वित्त मंत्री ने पार्टी में सिरोपा देकर स्वागत किया।
इस मौके वित्त मंत्री के साथ अरुण वधावन, के.के अग्रवाल, जगरूप सिंह गिल, मोहन लाल झुम्बा, अशोक प्रधान,पवन मानी, राजन गर्ग, बलजिन्दर ठेकेदार, मास्टर हरमन्दर सिंह, हरविन्दर लड्डू, सन्दीप गोयल, नवीन वाल्मीकि, हरी ओम ठाकुर, अर्जुन हौलू, सतीश कुमार, भगवान दास भारतीय, प्रकाश चंद, नत्थू राम, अश्वनी बंटी, रजिन्दर सिद्धू भी उपस्थित थे।