Bathinda-डीएमसी के डाक्टरों ने कोरोना मरीज को मृत समझ निकाला वेंटीलेंटर, थम चुकी सांसे फिर से चलने लगी

जिले में 22 नए पोजटिव केस आए सामने, सैनिक छावनी में 10 तो एयरफोर्स सेंटर में तीन केस

बठिंडा. कोरोना संक्रमण ग्रस्त एक व्यक्ति को गंभीर हालत में बठिंडा से डीएमसी लुधियाना रैफर किया जहां कई दिनों तक वेंलटीलेंटर पर रहने के बाद डाक्टरों ने उम्मीद छोड़ दी व उसका वेंलटीनेटर निकाल परिजनों को सूचित कर दिया कि उनकी मौत हो गई है लेकिन कुछ समय में ही उक्त मरीज का हार्ट फिर से तेज गति से दौड़ने लगा व सांस सामान्य हो गई जिसे देखकर डाक्टर भी हैरान रह गए व परिजन खुशी से पागल हो गए। जानकारी अनुसार भुच्चो मंडी वासी 54 साल के तिलक राज की कुछ दिन पहले तबीयत अचानक खराब होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था जो पोजटिव मिलने के बाद सास की दिक्कत व आक्सीजन लेबल कम होने की शिकायत के बाद उन्हें दयानंद मेडिकल कालेज लुधियाना में दाखिल करवाया गया। जहां वह वेंलटीनेंटर पर पर चल रहे थे। गत सांय डाक्टरों ने सभी उम्मीद छोड़ उनका वेलटीलेटर निकाल परिजनों को सूचित किया कि उनकी उम्मीद टूट चुकी है। लेकिन कुछ ही समय में प्लस मीटर व हार्टबीट की मशीन में जो सब देखा वह हैरान करने वाला था। मशीन में मरीज की हार्टबीट सामान्य व्यक्ति की तरह चल रही थी व उनका आक्सीजन लेबल भी सामान्य हो गया था। डाक्टर इस चमत्कार को देखकर हैरान रह गए। फिलहाल तिलकराज अब सामान्य है व कोरोना के लक्षण भी दूर हो रहे हैं। वही दूसरी तरफ जिले में 22 नए पोजटिव मामले सामने आए है। वही राहत वाली बात यह है कि फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे सैंपलों में 26 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। वही जिले में नए कोरोना मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। सर्वाधिक 10 मामले कैंट छावनी में मिले हैं जबकि जेल में एक, ईसर पैट्रोल पंप रोमा में तीन, संगुआना बस्ती बठिंडा में एख, एयरफोर्स में तीन, आदेश अस्पताल में एक, सुरखपीर रोड गली नंबर दो में एक, जोगानंद में एक, नई बस्ती गली नंबर एक बठिंडा में एक पोजटिव केस मिला है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.