भाजपा विधायक की बेटी ने लगाया आरोप, मर्जी से शादी की तो हत्या कराना चाहते हैं पिता
राजेश मिश्रा ने कहा कि लड़के (अजितेश कुमार) की पहले ही पूनम नाम की लड़की से भोपाल में सगाई हो चुकी है. लड़की के पिता का नाम हेमंत नायक है. उसने सात लाख रुपए इन्हें (अजितेश का परिवार) दिए हैं.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के खिलाफ उनकी ही बेटी उतर आई है। बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया है कि अपनी मर्जी से शादी करने की वजह से उसके पिता उसकी हत्या करना चाहते हैं। साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट याचिका भी दायर की है। हालांकि, विधायक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी बेटी बालिग है और हमें उसके किसी भी फैसले पर आपत्ति नहीं है। बता दें कि अजितेश अनुसूचित जाति का है।
बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा ने बेटी साक्षी के पति अजितेश कुमार के बारे में कहा कि मुझे और मेरे परिवार को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने खुलासा किया है कि अजितेश की पहले ही सगाई हो चुकी है. इसके अलावा बीजेपी विधायक ने बेटी पर ड्रामा करने का भी आरोप लगाया है.
अजितेश कुमार की पहले ही पूनम नाम की लड़की से भोपाल में सगाई हो चुकी है
राजेश मिश्रा ने कहा कि लड़के (अजितेश कुमार) की पहले ही पूनम नाम की लड़की से भोपाल में सगाई हो चुकी है. लड़की के पिता का नाम हेमंत नायक है. उसने सात लाख रुपए इन्हें (अजितेश का परिवार) दिए हैं.
राजेश मिश्रा से जब पूछा गया, क्योंकि आपकी बेटी ने एक दलित लड़के से शादी कर ली है इसलिए आप इस शादी का विरोध कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए राजेश मिश्रा ने कहा कि लड़का (अजितेश) मेरे घर पर खाना खाता रहा है. अब ये लोग सहानुभूति बटोर रहे हैं. मेरी बेटी अगर किसी के इशारे पर कर रही है तो मुझे कुछ नहीं कहना. मेरा परिवार आत्महत्या करने के लिए कह रहा है. हम लोगों को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा.
विपक्षी लोग इसके पीछे हैं. मेरी छवि और राजनीति खराब करने के लिए ये सब किया जा रहा
इसके साथ राजेश मिश्रा ने कहा कि विपक्षी लोग इसके पीछे हैं. मेरी छवि और राजनीति खराब करने के लिए ये सब किया जा रहा है. गुरुवार को सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद साक्षी खुद पेश नहीं हो सकी। याची के पेश न होने से अब इसकी सुनवाई 15 जुलाई को होगी। दायर याचिका में कहा गया है कि उसने अपनी पसंद से अजितेश के साथ शादी कर ली है। याचिका में शादी के खिलाफ अपने पिता व परिवार के दूसरे लोगों से जान का खतरा बताया गया है। दोनों के शांतिपूर्ण जीवन में किसी के हस्तक्षेप पर रोक लगाने की मांग की गई है। बरेली पुलिस पर विधायक पिता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया गया है। याची ने डीएम और एसएसपी से शिकायत की लेकिन सुरक्षा नहीं दी गई।
यह है मामला
अगर हाथ आ गए तो पक्का मार दिए जाएंगे : साक्षी
यह मामला सामने तब आया जब साक्षी और अजितेश ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो साक्षी और अजितेश नजर आते हैं। वीडियो में साक्षी कहती हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है, जिसके बाद उसके परिवार के लोग उन दोनों के पीछे पड़े हैं। अगर हम उनके हाथ आ गए तो हमें पक्का मार दिया जाएगा।
इसके बाद साक्षी ने फेसबुक पर ही एक और वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह अकेले थीं। इसमें वह अपने पिता से कहती हैं, ‘मैंने सिंदूर फैशन में नहीं गला रखा है। मैंने सच में शादी की है। मेरे पति के परिवार को परेशान करना बंद कर दें। आप राजनीति करें, अपनी सोच बदलें और मुझे आजाद रहने दें। बरेली के सांसद, विधायक और मंत्री, जो मेरे पिता का सहयोग कर रहे हैं, वह बंद कर दें।’
बेटी बालिग है, उसका हर फैसला स्वीकार : विधायक
साक्षी और अजितेश आज एक टीवी न्यूज चैनल पर भी नजर आए। यहां भी साक्षी ने अपने पिता पर वही आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता ने कभी उसे अपने मन की नहीं करने दी। साक्षी का कहना है कि उसे अपने फैसले खुद लेने का अधिकार है। उसने अपनी मर्जी से अजितेश से शादी की है और इसमें वह अपने पिता की दखलअंदाजी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। भले ही उसे इसके लिए अदालत की क्यों न जाना पड़े। साक्षी ने यह आरोप भी लगाया कि वह सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस के पास भी गई थी, लेकिन पिता के दबाव की वजह से पुलिस ने उनकी मदद नहीं की।
वहीं, दूसरी ओर साक्षी के पिता राजेश मिश्रा का कहना है कि उनकी बेटी बालिग है और उसे अपने फैसले लेने का हक है। उन्होंने या परिवार के किसी सदस्य ने किसी को भी जान से मारने की धमकी नहीं दी है। उनका कहना है कि उनकी बेटी को उनकी ओर से कोई खतरा नहीं है। वह जो चाहे कर सकती है, जहां चाहे रह सकती है।
राजेश मिश्रा ने इसे लेकर बाकायदा एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। इसमें लिखा है, ‘मेरे खिलाफ मीडिया में जो चल रहा है, यह सब गलत है। बेटी बालिग है, उसको निर्णय लेने का अधिकार है, मैंने किसी को जान से मारने की धमकी नहीं दी है, न ही मेरे किसी आदमी या परिवार के व्यक्ति ने धमकी दी है। मैं और मेरा परिवार अपने काम में व्यस्त हैं, मैं अपनी विधानसभा में जनता का कार्य कर रहा हूं व पार्टी (भाजपा) का सदस्यता अभियान चला रहा हूं। मेरी तरफ से किसी को कोई खतरा नहीं है।’