Bappi Lahiri ने 3 साल की उम्र में बजाना शुरू किया था तबला, SD Burman के गानों के थे दीवाने

बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) को यूं तो घर में भी संगीत की शिक्षा मिली, लेकिन प्रसिद्ध संगीतकार, गायक एस डी बर्मन (SD Burman) की वजह से इंडस्ट्री में आए. बप्पी को बर्मन दा के गाने बहुत पसंद आते थे, इसलिए उन्हें खूब सुना और नियम से रियाज किया करते थे.

0 82

बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) बॉलीवुड का वो नाम, जिन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉन‍िक गाने दिए. बप्पी लहरी ने आज सुबह अंतिम सांस ली और दुनिया को 69 साल की उम्र में अलविदा कह दिया. लता मंगेशकर ने निधन के बाद बॉलीवुड के लिए एक बार फिर ये बड़ी
क्षति है. बप्पी दा मुंबई स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स शोक जता रहे हैं. बप्पी लहरी को बचपन से ही संगीत से प्यार था और 3 साल की उम्र में ही उन्होंने तबला बजाना शुरू कर दिया था.

वाद्ययंत्र बजाने के थे शौकीन
जिस उम्र में बच्चे बोलना और चलना सीखते हैं, उस उम्र में बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) दाने वाद्ययंत्रों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया था. कहते हैं कि बप्पी ने मात्र 3 साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था. 17 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते उन्होंने अपने करियर की दिशा तय कर ली थी.

बर्मन दा के गानों के थे मुरीद
बप्पी दा को यूं तो घर में भी संगीत की शिक्षा मिली लेकिन प्रसिद्ध संगीतकार, गायक एस डी बर्मन की वजह से इंडस्ट्री में आए. बप्पी को बर्मन दा के गाने बहुत पसंद आते थे, इसलिए उन्हें खूब सुना और नियम से रियाज किया करते थे.

बप्पी दा जब बने थे डिस्को किंग
बप्पी दा ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के म्यूजिक को नए दौर से परिचय करवाया था, जिस दौर में लोग रोमांस से भरे गाने सुनते थे, उस दौर में उन्होंने डिस्को डांस से इंट्रोड्यूस करवाया. मिथुन चक्रवर्ती का गाना आई एम ए डिस्को डांसर आज भी लोगों को जुबानी याद है. वो बप्पी दा ही थ, जिनकी आवाज ने इस गाने को घर-घर पॉपुलर किया था. बाद में बप्पी दा को डिस्को किंग के नाम से जाना जाने लगा.

हिंदी फिल्म ‘नन्हा शिकारी’ के लिए पहली बार बप्पी दा ने दी थी आवाज
बप्पी दा के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में फेमस सिंगर ने 1972 में बंगाली फिल्म दादू में संगीत दिया था. इसके बाद बतौर संगीतकार पहली हिंदी फिल्म 1973 में आई ‘नन्हा शिकारी’ थी. बप्पी को असली नाम और दाम मिला ताहिर हुसैन की फिल्म ‘जख्मी’ से. 1975 में आई इस फिल्म में म्यूजिक भी दिया और प्लेबैक सिंगिंग भी किया और दोगुने दाम भी मिले.

Leave A Reply

Your email address will not be published.