बकरीद के चांद का हुआ दीदार, 12 अगस्त को मनाई जाएगी ईद-उल-अजहा

आज दिल्ली में बकरीद के चांद का दीदार हो गया है. अब देश भर में 12 अगस्त को ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जाएगा. बकरीद का त्यौहार ईद उल फित्र के दो महीने नौ दिन बाद मनाया जाता है.

0 900,445

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को ईद उल अजहा के चांद के दीदार हो गया. बकरीद का त्यौहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा. ईद उल जुहा या बकरीद, ईद उल फित्र के दो महीने नौ दिन बाद मनाई जाती है. फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों समेत देश के कई हिस्सों में चांद नजर आ गया है. लिहाजा बकरीद का त्यौहार 12 अगस्त, दिन सोमवार को मनाया जाएगा.

 

वहीं इमारत-ए-शरिया हिंद ने भी एलान किया कि शुक्रवार शाम को इस्लामी महीने ज़ुलहज्जा का चांद नजर आ गया है और शनिवार को इस्लामी कलैंडर के आखिरी महीने की पहली तारीख है. इमारत-ए- शरिया हिंद ने बताया कि दिल्ली का आसमान साफ था जहां चांद नजर आ गया.

 

इसके अलावा गाजियाबाद के साथ उत्तर प्रदेश के कई शहरों, पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में बकरीद का चांद दिखने की तस्दीक हुई है. लिहाजा 12 अगस्त को ईद उल जुहा मनाई जाएगी. दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने भी कहा कि शुक्रवार को इस्लामी कलैंडर के आखिरी महीने का चांद नजर आ गया है और बकरीद का त्यौहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा. ईद उल अजहा का चांद 10 दिन पहले दिखता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.