आजम खान की अमर्यादित टिप्पणी पर महिला सांसदों ने एक सुर में लगाई लताड़, लोकसभा में हंगामा
लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर बैठी रमा देवी पर सपा सांसद आजम खान ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद लोकसभा में दूसरे दिन भी खूब हंगामा मचा। आज़म खान पर भड़कीं स्मृति ईरानी, बोलीं- 'ये ऐसी जगह नहीं है जहां किसी औरत की आंखों में झांका जाए'
नई दिल्ली। लोकसभा में महिला स्पीकर रमा देवी के खिलाफ आज़म खान के पर्सनल कमेंट का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आज लोकसभा में बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ऐसे बयान के लिए आज़म खान को हर हाल में मांफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि ये ऐसी जगह नहीं है जहां किसी औरत की आंखों में झांका जाए’. ईरानी के मुताबिक आज़म खान इस्तीफे का ड्राम कर रहे थे.
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ” मेरे 7 साल के संसदीय कार्यकाल में किसी पुरुष ने इस तरह की हिमाकत नहीं की, ये सदन महिला से जुड़ा नहीं है बल्कि पूरे समाज से जुड़ा है. महिला किसी भी पक्ष की हो इस सदन का विशेषाधिकार का है और किसी को महिला के अपमान का हक नहीं है.”
Union Minister Ravi Shankar Prasad in Lok Sabha: Azam Khan should apologize or else he should be suspended from Lok Sabha, this is our demand. pic.twitter.com/UjQobr68yG
— ANI (@ANI) July 26, 2019
क्या कहा रमा देवी ने..
इससे पहले बीजेपी सांसद रमा देवी ने आजम खान द्वारा उनके ऊपर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा, ”’आज़म खान ने कभी औरतों की इज्जत नहीं की. हम सभी जानते हैं कि उन्होंने जया प्रदा को लेकर क्या कहा था. इन्हें लोकसभा में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मैं स्पीकर से आज़म खान को बर्खास्त करने का अनुरोध करूंगी. आज़म को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.’
Lok Sabha Speaker Om Birla on Azam Khan: I will call a meeting of leaders of all parties and then take a decision on this issue pic.twitter.com/Uel4VSaWck
— ANI (@ANI) July 26, 2019
आजम खान ने किया था पर्सनल कमेंट
बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान रामपुर से एसपी सांसद आज़म खान ने सभापति की कुर्सी पर बैठी रमा देवी पर निजी और विवादास्पद टिप्पणी की थी. इसे लेकर संसद में काफी हंगामा हुआ था. हालांकि हंगामे के बाद आज़म खान लोकसभा की कार्यवाही छोड़कर बीच में ही चले गए थे.
Nirmala Sitharaman in Lok Sabha on Azam Khan: To politicize an issue related to women is outrageous, we have to stand together so why the hesitation in some? Why the dilemma? Why add riders? I am not naming anyone for ppl( pointing towards Congress MPs) to interrupt my speech https://t.co/2wqIvNHkjF
— ANI (@ANI) July 26, 2019
अखिलेश यादव ने किया बचाव
कल अखिलेश यादव ने आजम खान का बचाव करते हुए कहा का कि उनकी भाषा और भावना कोई गलत नहीं थी. अखिलेश के ये बोलते ही सत्ता पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष के नेताओं को बदतमीज तक कह दिया. इस बात से नाराज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश यादव को सदन में माफी मांगने को कहा.
मिमि चक्रवर्ती (टीएमसी सांसद): कोई भी संसद में खड़ा होकर ये नहीं कह सकता कि मेरी आंखों में देखकर बात करो। स्पीकर सर, इस मुद्दे पर सभी महिलाएं आपसे कुछ बड़ी कार्रवाई की उम्मीद करती हैं।
स्मृति ईरानी (बीजेपी सांसद): इसे सिर्फ महिलाओं की समस्या बताकर छोटा ना कर दिया जाए। ये हर सांसद का विषय है। ये वो जगह नहीं है जहां पुरुष आए और कहे कि किसी औरत की आंखों में झांका जाए। पूरे देश ने देखा कि कल क्या हुआ। मैं सभी से एक सुर में बोलने की अपील करती हूं। आप एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करके नाटक करके बाहर नहीं जा सकते।
निर्मला सीतारमण (वित्त मंत्री): इस मुद्दे पर किसी के भी मन में संशय नहीं होना चाहिए। बिना किसी शर्त के सभी को एक सुर में इस एक्ट की निंदा करनी चाहिए और एकजुट खड़ा होना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी और एआईएमआईएम ने भी महिलाओं के अपमान को बर्दाश्त ना किए जाने की बात कही। हालांकि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद में सोनिया गांधी को भी इटली की कटपुटली इत्यादि कहा गया था। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि MeToo कैम्पेन के दौरान बीजेपी सरकार के एक मंत्री के खिलाफ जांच रिपोर्ट का क्या हुआ।
जानें क्या है पूरा मामला
तीन तलाक बिल पर लोकसभा में बोलते हुये आजम खान ने कहा, मुख्तार अब्बास नकवी कहां हैं, इस पर स्पीकर रमा देवी ने कहा कि आप इधर-उधर की बात न करें बल्कि चेयर की ओर देखकर अपना विषय रखें। इस पर आजम खान ने स्पीकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा हो गया और बीजेपी समेत कई दलों के सांसद उनसे माफी की मांग करने लगे।
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कुर्सी संभाल ली और सदन को शांत करवाने की कोशिश की। स्पीकर की अनुमति के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्पष्टीकरण भी पेश किया। इसके बाद आजम खान को बोलने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसे अपमान के बाद वो नहीं बोल सकते और सदन से बाहर निकल गए।
इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019’ को चर्चा एवं पारित करने के लिये पेश किया जिसमें विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की संरक्षा करने और उनके पतियों द्वारा तीन बार तलाक बोलकर विवाह तोड़ने को निषेध करने का प्रावधान किया गया है।