‘राम सबमें हैं’, राष्ट्रीय एकता का अवसर बने मंदिर का भूमि पूजन: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से राम मंदिर भूमि पूजन पर बयान जारी किया गया है. कांग्रेस की ओर से अलग-अलग तरह के बयान आ रहे थे इस बीच प्रियंका का ये वक्तव्य आया है.

0 990,081
  • राम मंदिर भूमि पूजन पर प्रियंका गांधी का बयान
  • बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने कार्यक्रम: प्रियंका

अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. इस भूमि पूजन से पहले लगातार राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. लेकिन इस सभी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से बयान जारी किया गया है. प्रियंका ने ट्वीट कर अपना बयान जारी किया, उन्होंने कहा कि भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु राम नाम का सार है. राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं. भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने’.

प्रियंका ने लिखा कि 5 अगस्त 2020 को रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है. ये कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता का अवसर बने, जय सिया राम.

pg_080420114255.jpg

प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से ये बयान तब आया है जब कांग्रेस की ओर से राम मंदिर को लेकर अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे थे. एक तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भूमि पूजन का समर्थन किया, साथ ही स्वागत भी किया. उन्होंने लोगों को भूमि पूजन की बधाई भी दी. इतना ही नहीं कमलनाथ ने अपने ट्विटर पर प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है और भगवा वस्त्र में नज़र आ रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह की ओर से भूमि पूजन के वक्त पर सवाल खड़े किए गए थे, उन्होंने कहा था कि अभी शुभ मुहूर्त नहीं है ऐसे में इसे कुछ वक्त के लिए टाल देना चाहिए.

इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने शुभ मुहूर्त ना होने और भाजपा नेताओं को कोरोना होने के कनेक्शन को जोड़ दिया था जिसपर काफी विवाद हुआ था. इन बयानों के बाद ही भाजपा की ओर से आरोप लगाया जा रहा था कि कांग्रेस एक बार फिर मंदिर निर्माण में अड़ंगा लगा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.