पूरी तरह धार्मिक होगा पीएम मोदी का अयोध्या दौरा, कोई सरकारी ऐलान नहीं करेंगे

5 अगस्त को अयोध्या पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे. पीएम के शेड्यूल में हनुमानगढ़ी में 7 मिनट का समय दिया गया है. पीएम मोदी भूमि पूजन तक खुद को सीमित रखेंगे.

0 990,092
  • यह कार्यक्रम राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का है
  • ट्रस्ट ने ही प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूमि पूजन कार्यक्रम शुद्ध रूप से धार्मिक दौरा होगा. यह कार्यक्रम राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कार्यक्रम है, जिसने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है. पीएम मोदी भूमि पूजन तक खुद को सीमित रखेंगे. कोई भी सरकारी घोषणा या ऐलान पीएम नहीं करेंगे. सभी सरकारी ऐलान बाद में होंगे.

बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे. पीएम के शेड्यूल में हनुमानगढ़ी में 7 मिनट का समय दिया गया है. इसमें प्रधानमंत्री का आना-जाना शामिल है, प्रधानमंत्री को पूजन में करीब 3 मिनट का समय लगेगा.

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी पांच अगस्त को 11- 11:15 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. वे यहां करीब तीन घंटे रुकेंगे. दोपहर करीब 2 बजे पीएम अयोध्या से रवाना हो जाएंगे. इस बीच हनुमानगढ़ी में तैयारियां शुरू हो गई है. एसपीजी की टीम और प्रशासनिक अधिकारी हनुमानगढ़ी पहुंच गए हैं और यहां सुरक्षा तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन में सभी धर्मों, पंथों, सनातन धर्म के शंकराचार्यों के अलावा सूफी संप्रदायों के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है. इनमें ईसाई, जैन, सिख, मुस्लिम, बौद्ध धर्म के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इन सभी को फोन से न्योता दिया गया है.

इस कार्यक्रम में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारूखी, अयोध्या के समाजसेवी पद्म श्री मोहम्मद शरीफ, बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी आमंत्रित लोगों की सूची में शामिल हैं.

  • अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमिपूजन करेंगे उस स्थान पर ताबड़तोड़ अंदाज में तैयारियां चल रही हैं. भूमिपूजन को अब बस 3 दिन रह गए हैं.

भूमिपूजन को 3 दिन शेष, तस्वीरों में देखें अयोध्या में कहां तक पहुंची तैयारी

अयोध्या में क्या-क्या तैयारियां चल रही हैं. किस तरह जर्मन हैंगर टेंट लगाए जा रहे हैं और वाटर और फायरप्रूफ टेंट के भीतर किस तरह से लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंच पर मौजूद रहने वाले कुछ खास मेहमानों के लिए मंच सजाए गए हैं, सब कुछ आज हम तस्वीरों के माध्यम से आपको दिखाते हैं.

भूमिपूजन को 3 दिन शेष, तस्वीरों में देखें अयोध्या में कहां तक पहुंची तैयारी

सबसे पहले देखिए किस तरह भूमि के फर्श को पक्का किया जा रहा है और भूमि पूजन के लिए विशेष टेंट लगाए जा रहे हैं.

भूमिपूजन को 3 दिन शेष, तस्वीरों में देखें अयोध्या में कहां तक पहुंची तैयारी

टेंट के भीतर काफी कुछ काम हो चुका है और टेंट के भीतर वातानुकूलित माहौल बनाने के लिए लगाए जाने वाले एयर कंडीशनर और अन्य सामान रखे हुए हैं.

भूमिपूजन को 3 दिन शेष, तस्वीरों में देखें अयोध्या में कहां तक पहुंची तैयारी

अब जरा इस तस्वीर को भी देख लीजिए जिसमें टेंट के भीतर मौजूदा स्थिति क्या है किस तरह लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किस तरह मेहमानों के लिए कुर्सियां रखी गई हैं और मंच भी देख लीजिए जो लगभग बनकर तैयार हो गया है और जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे.

भूमिपूजन को 3 दिन शेष, तस्वीरों में देखें अयोध्या में कहां तक पहुंची तैयारी

इसी के साथ अब उस कार्ड को भी देख लीजिए जिसे अयोध्या के मंदिरों में और लोगों को बांटा जा रहा है और उनसे अपने घरों मंदिरों और संस्थानों के भीतर और छतों पर 5 अगस्त बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन करने की सायं दीपक जलाने और रोशनी करने के लिए आग्रह स्वरूप दिया जा रहा है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.