अयोध्या केस का 14वां दिन: बाबर नहीं, औरंगजेब ने बनवाई थी बाबरी मस्जिद!

पीएन मिश्रा ने सुनवाई की शुरुआत में बाबरनामा के अंश पढ़ते हुए कहा कि कोई भी ऐतिहासिक दस्तावेज़ नहीं हैं जो ये बताएं कि जन्मभूमि पर विवादित ढांचा (बाबरी मस्जिद) 520 AD में बना था.

0 966,576
  • अयोध्या मामले में 14वें दिन कोर्ट बाबरी मस्जिद के निर्माण पर बहस हुई
  • वकील पीएन मिश्रा ने कहा कि बाबरी मस्जिद बाबर नहीं, औरंगजेब ने बनवाई
  • मिश्रा ने बाबरनामा, तुजुके जहांगीरी और आईने अकबरी का हवाला दिया

 

नई दिल्ली। अयोध्या मामले में 14वें दिन की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद के निर्माण, बनाने का समय और बनाने वाले के नाम पर ही बहस होती रही. सुनवाई के दौरान श्रीराम जन्मभूमि पुनरुत्थान समिति की ओर से वरिष्ठ वकील पीएन मिश्रा ने दलीलें देते हुए इस बात का खंडन किया कि मस्जिद बाबर ने बनवाई. उन्होंने इस बात का खंडन किया कि राममंदिर तोड़कर औरंगजेब ने मस्जिद बनाई थी. क्योंकि 1770 से पहले जिसने भी अयोध्या की यात्रा की उसने वहां मस्जिद होने का कोई जिक्र तक नहीं किया.

पीएन मिश्रा ने सुनवाई की शुरुआत में बाबरनामा के अंश पढ़ते हुए कहा कि कोई भी ऐतिहासिक दस्तावेज़ नहीं हैं जो ये बताएं कि जन्मभूमि पर विवादित ढांचा (बाबरी मस्जिद) 520 AD में बना था. मिश्रा ने बाबरनामा यानी बाबर की रोजनामचा डायरी का हवाला देते हुए कहा कि उसमें मीर बाकी के बारे में जिक्र तक नहीं है. बाकी बेग तशकन्दी और बाकी बेग का जिक्र है. बाकी तशकन्दी 1529 में ताशकन्द से (अयोध्या)  बाबर से मिलने आया था. मिश्रा ने तर्क देते हुए कहा कि मंदिर बाबर ने नहीं, औरंगजेब ने तोड़ा था. मीर बाकी जैसा कोई शख्स था ही नहीं.

जस्टिस बोबड़े ने पूछा- आपसे इसका क्या लेना देना है? क्योंकि विषय ये है कि जन्मस्थान पर आपका हक कैसे है? यह स्पष्ट करें.

मिश्रा ने कहा कि मेरा दावा है, औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी. अगर अदालत इस दावे को स्वीकार करती है तो सुन्नी वक्फ बोर्ड का दावा पूरी तरह से गलत साबित होता है. क्योंकि इनके तर्क ही गलत तथ्य पर आधारित हैं तो फिर इनका जमीन पर दावा कैसा!

पीएन मिश्रा ने तीन किताबों बाबरनामा, तुजुके जहांगीरी और आईने अकबरी का हवाला दिया. मिश्रा ने कहा कि आईने अकबरी और हुमायूंनामा में बाबर द्वारा बाबरी मस्जिद बनने की बात कहीं नहीं है. तुजुके जहांगीरी में भी बाबरी मस्जिद का नाम तक नहीं है.

मिश्रा ने कहा कि हमारे मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई. अब वक्फ बोर्ड यह साबित करे कि 100-200 साल से यहां कब नमाज पढ़ी गई? बाबर इसका सिर्फ वाकिफ था यानी उसने सिर्फ जमीन वक्फ की. मिश्रा ने ब्रिटिश दौर से भी पहले 1770 में भारत भ्रमण पर आए लेखक पर्यटक ट्रैफन थेलर की डायरी वाली किताब का हवाला भी दिया, जिसमें थेलर ने वहां बमुश्किल 30-40 वर्ष पहले बनी इमारत का उल्लेख किया है, जिसे तब के अयोध्यावासी मस्जिद जन्मभूमि के नाम से जानते थे.

अयोध्या के नक्शे में राम जन्मस्थान और मन्दिर का जिक्र

उस वक्त का अयोध्या का नक्शा भी कोर्ट के सामने रखा गया, जिसमें राम जन्मस्थान और मन्दिर का उल्लेख साफ-साफ है. याचिकाकर्ता ने कहा कि ये नक्शा 200 साल से भी पहले हेन्स बेकर नामक अंग्रेज ने स्कंद पुराण में दिए गए वर्णन और अयोध्या की मौजूदा स्थिति का मिलान और आकलन कर बनाया था. यानी उस समय बनाए गए नक्शे में मस्जिद का नाम तक नहीं है.

पीएन मिश्रा ने निकोलो मनूची की किताब का भी हवाला दिया. निकोलो इटालियन था और औरंगजेब की सेना का कमानदार भी था. जस्टिस बोबडे ने पूछा, क्या औरंगजेब का कमांडर इटालियन था? मिश्रा ने कहा कि जी हां, औरंगजेब का कमांडर इटालियन था.

आईने अकबरी का भी जिक्र आया. हालांकि, मिश्रा का जोर इस पर ही रहा कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की कार्रवाई तो औरंगजेब के जमाने में ही हुई. कोर्ट ने उनकी दलीलों के समर्थन में भूमि राजस्व के प्रमाण भी मांगे, जिससे उनका दावा और तर्क साबित हो सके.

1840 से बाबरी मस्जिद का जिक्र

मिश्रा ने दलील दी कि 1840 के आसपास अंग्रेजों ने बंगाल से देसी मुलाजिम अवध में तैनात किए थे, जिन्होंने भूमि राजस्व में मनमाने ढंग से इंदराज (दर्ज) किया था. यानी उसी वक्त से बाबरी मस्जिद नाम का जिक्र है. उससे पहले नहीं.

बाबरनामा में भी कहीं बाबर के अयोध्या प्रवास, किसी मंदिर को तोड़े जाने या वहां मस्जिद बनाने का फरमान देने का कोई जिक्र नहीं है. मिश्रा ने कहा कि कहीं-कहीं मीर खान का नाम मस्जिद बनवाने वाले के तौर पर जरूर मिलता है. इसके बाद हुमायूंनामा के उस दौर के हिस्से का भी उल्लेख मिश्रा ने कोर्ट में किया. उसमें भी इस बात की कोई चर्चा नहीं मिलती कि बाबर ने मस्जिद बनवाई.

मिश्रा ने रूसी पर्यटक की किताब के हवाले से ये भी कहा कि 1650 से पहले रामजन्म स्थान के पास दो कब्रों का तो जिक्र किताब में आया है लेकिन मस्जिद का नहीं. सुनवाई का 15 वां दिन भी समिति की दलीलों का दौर चलेगा जिसमे भूराजस्व के दस्तावेज भी होंगे.

इस्लामिक राज में तीन तरह के शासन

पीएन मिश्रा ने कहा कि इस्लामिक शासन में तीन तरह के शासन निहित हैं, दारुल इस्लाम, दारुल हरब, दारुल अमन. मिश्रा ने बताया कि दारुल इस्लाम में मुस्लिम शासक दूसरे मुस्लिम शासक से जंग करके उसकी संपत्ति को जीत सकता है लेकिन उसका स्टेट्स नहीं बदलता है.

दूसरा दारुल हरब है. भारत को दारुल हरब कहा जाता है, दूसरे शासक से कहा जाता था कि या तो वह इस्लाम कबूल कर ले या दूसरे धर्म के लोगों पर जजिया लागू किया जाता था. अयोध्या में बाबर एक गवर्नर के जरिए राज कर रहा था.

दारुल अमन में दूसरे धर्म के लोगों से जंग नहीं की जाती और उनको उनके धर्म का पालन करने दिया जाता था. रामजन्मभूमि पुनरुद्धार समिति की दलील कुल मिलाकर ये रही कि विवादित इमारत बनवाने वाला कौन था, इस पर संदेह है. मीर बाकी नाम का बाबर का कोई सेनापति था ही नहीं. 3 गुंबद वाली वो इमारत मस्ज़िद नहीं थी. मस्जिद में जिस तरह की चीजें जरूरी होती हैं, वो उसमें नहीं थी.

जिस इमारत को सुन्नी वक्फ बोर्ड बाबर के दौर में बनी बाबरी मस्जिद बता रहा है, दरअसल वो तो औरंगजेब के दौर में बनाई गई. इससे पहले वहां विष्णु हरि के अवतार राम का मंदिर था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.