ऑस्ट्रेलिया की बांग्लादेश पर लगातार 13वीं जीत, 48 रन से हराया; अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा

ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ पिछली हार जून 2005 में मिली थी ऑस्ट्रेलिया ने 381 रन बनाए, ख्वाजा और फिंच ने अर्धशतकीय पारी खेली वॉर्नर ने 166 रन बनाए, वे इस वर्ल्ड कप में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 333 रन ही बना सकी, मुशफिकुर का वर्ल्ड कप में पहला शतक

0 832,257

नॉटिंघम. वर्ल्ड कप के 26वें मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया। उसके 6 मैच में 10 अंक हो गए। उसने न्यूजीलैंड (9 अंक) और इंग्लैंड (8 अंक) को पीछे छोड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ यह उसकी लगातार 13वीं जीत है। उसे पिछली हार जून 2005 में इंग्लैंड के मैदान पर मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले 50 ओवर में 5 विकेट पर 381 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 333 रन ही बना सकी।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 166 रन की पारी खेली। इस वर्ल्ड कप में यह उनका दूसरा शतक है। उन्होंने 147 गेंद की पारी में 14 चौके और 5 छक्के लगाए। उस्मान ख्वाजा ने 89 रन बनाए। सौम्य सरकार ने 3 विकेट लिए। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 102 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप में उनका पहला शतक है। महमूदुल्लाह ने 69 और तमीम इकबाल ने 62 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में दो शतक लगा चुके शाकिब अल हसन 41 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, नाथन कूल्टर नाइल और मार्क्स स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिए।

वॉर्नर ने सचिन-गेल को पीछे छोड़ा

वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पहले नंबर पर भी वॉर्नर ही हैं। उन्होंने 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 158 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडेन हैं। उन्होंने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 156 रन बनाए थे। वॉर्नर ने छठी बार 150+ का स्कोर बनाया। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। दोनों ने 5-5 बार 150+ का स्कोर बनाया है। इस मामले में पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 6 बार ऐसा किया है।

बांग्लादेश ने वनडे में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया

स्कोर किसेक खिलाफ मैदान साल
333/8 ऑस्ट्रेलिया नॉटिंघम 2019
330/6 दक्षिण अफ्रीका ओवल 2019
323/6 पाकिस्तान मीरपुर 2015
326/3 पाकिस्तान मीरपुर 2014

वॉर्नर ने जेसन रॉय को पीछे छोड़ा

वॉर्नर इस वर्ल्ड कप में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने जेसन रॉय के 153 रन को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में एरॉन फिंच (153 रन) तीसरे, इयॉन मॉर्गन (148 रन) चौथे और रोहित शर्मा (140 रन) पांचवें स्थान पर हैं। साथ ही वॉर्नर इस वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर भी बन गए। छह पारियों में उनके 447 रन हो गए। दूसरे स्थान पर शाकिब हैं। उन्होंने 425 रन बनाए हैं।

ख्वाजा-वॉर्नर ने 192 रन की साझेदारी की

ख्वाजा और वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी की। ख्वाजा ने 72 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए। इससे पहले कप्तान एरॉन फिंच 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 24वां वनडे अर्धशतक लगाया। फिंच ने वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। ग्लेन मैक्सवेल 9 गेंद पर 32 रन बनाकर रनआउट हुए। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। स्टीव स्मिथ (1) को मुस्तफिजुर ने आउट किया।

महमूदुल्लाह-रहीम ने शतकीय साझेदारी की
महमूदुल्ला और रहीम ने पांचवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी। दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने के मामले में तीसरे बांग्लादेशी जोड़ीदार हैं। पहले स्थान पर इमरूल कायेस और शहरयार नफीस हैं। दोनों 2011 में दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। इसके बाद मोहम्मद अशरफुल और हबीबुल बशर का नंबर है। दोनों ने 2005 में चौथे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की थी। उस मैच में बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक की इकलौती जीत मिली थी।

अंक तालिका (20-06-2019 तक)

टीम मैच जीत हार बेनतीजा अंक
ऑस्ट्रेलिया 6 5 1 0 10
न्यूजीलैंड 5 4 0 1 9
इंग्लैंड 5 4 1 0 8
भारत 4 3 0 1 7
बांग्लादेश 6 2 3 1 5
श्रीलंका 5 1 2 2 4
वेस्टइंडीज 5 1 3 1 3
दक्षिण अफ्रीका 6 1 4 1 3
पाकिस्तान 5 1 3 1 3
अफगानिस्तान 5 0 5 0 0

स्टोइनिस, जम्पा और कूल्टर नाइल की वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने टीम में तीन बदलाव किए। मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्पा और नाथन कूल्टर नाइल की टीम में वापसी हुई। शॉन मार्श, जेसन बेहरेनडॉर्फ और केन रिचर्डसन को बाहर कर दिया। वहीं, बांग्लादेश ने दो बदलाव किए। शब्बीर रहमान और रूबेल हुसैन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसादेक हुसैन को चोट के कारण मैच से बाहर होना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.