Assembly Elections LIVE Updates: BJP की EC से मांग- ममता बनर्जी की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करें

5 Satets Assembly Elections 2021 Live Updates: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. विधानसभा चुनावों से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग को रिफ्रेश करते रहिए...

0 1,000,172

5 Satets Assembly Elections 2021 Live Updates: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. बंगाल में चुनाव के दौरान एक अनोखी एकता देखने को मिलेगी. यहां भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी दलों ने न सिर्फ तृणमूल कांग्रेस को समर्थन दिया, बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए कैंपेन भी करेंगे. ममता के लिए चुनाव प्रचार करने वालों की लिस्ट में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार, झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव शामिल हैं.

नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पर कथित तौर पर हमले को लेकर सियासत गर्मायी हुई है. बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का एक दल रविवार को कोलकाता में वहां के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से मिला. बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से ममता बनर्जी की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है.

बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह ने इस मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया कि ‘ममता बनर्जी ने पहले इसे हमला बताया, फिर एक्सीडेंट और आज उन्होंने रैली निकाली है. उनकी मेडिकल रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए, क्योंकि हमें शक है कि डॉक्टरों पर दबाव डाला गया था.’

दूसरी ओर, केरल में कांग्रेस और बीजेपी की उम्मीदवारों की लिस्ट आ गई है. UDF की अगुवाई करने वाली कांग्रेस राज्य की 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसमें 86 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहीं, बीजेपी ने 115 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने केरल की पलक्कड़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मेट्रोमैन ई श्रीधरन के खिलाफ यूथ कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट शफी पारांबिल को उतारा है. कांग्रेस ने लिस्ट में ए और आई दोनों गुटों को बैलेंस करने की कोशिश की है. ए- एके एंटनी ग्रुप है, जबकि आई इंदिरा गांधी ग्रुप है.

बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी दलों ने न सिर्फ तृणमूल कांग्रेस को समर्थन दिया बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए कैंपेन भी करेंगे. ममता के लिए चुनाव प्रचार करने वालों की लिस्ट में नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार, झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव शामिल हैं.

तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को राज्य की सत्तासीन पार्टी एआईएडीएमके (AIADMK) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. एआईएडीएमके की तरफ से घोषणा पत्र पढ़ते हुए पार्टी नेता सी पोन्नैयन ने कहा, ‘राज्य में उनकी सरकार बनने पर हर साल हर परिवार को एलपीजी के 6 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. इसके साथ-साथ हर परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी दी जाएगी.’

उन्होंने कहा, ‘हम भारत में श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों के लिए दोहरी नागरिकता और आवासीय परमिट के लिए केंद्रीय सरकार से अनुरोध करेंगे. एआईएडीएमके केंद्र सरकार से नागरिकता कानून (सीएए) को वापस लेने के लिए कहती रहेगी.’

केरल में भाजपा के राज्य अध्यक्ष के. सुरेंद्रन दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. पहली बार राज्य में भाजपा का कोई उम्मीदवार दो सीटों से मैदान में है. सुरेंद्रन कासरगोड की मंजेश्वर सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसी सीट से 2016 के चुनाव में वह मुस्लिम लीग के प्रत्याशी अब्दुल रजक से 86 सीटों से हार गए थे. इसके अलावा सुरेंद्रन पतनमतिटटा जिले की कोन्नी सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह वही सीट है, जिसमें सबरीमाला मंदिर आता है. हाल में हुए लोकल बॉडी चुनाव में भाजपा ने कोन्नी सीट पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

महाराष्‍ट्र में शिवसेना और कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन में शामिल राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से ठीक पहले भले ही असम (Assam) में बीजेपी को मजबूत मान रहे हों लेकिन कांग्रेस नेता और छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने असम में कांग्रेस गठबंधन की जीत का दावा किया है. अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान उन्‍होंने कहा कि असम में सत्तारूढ़ भाजपा अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. भूपेश बघेल ने कहा, असम की 126 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस गठबंधन केा 100 सीटे मिलना अब लगभग तय हो चुका है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज व्हील चेयर पर पुरुलिया में रैली करेंगी. चोट लगने के बाद कोलकाता से बाहर ममता की ये पहली रैली होगी. वह दोपहर 1.30 बजे पुरूलिया के झालदा में रैली को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह दोपहर तीन बजे पुरूलिया के बलरामपुर में भी रैली करेंगी.

पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.

तमिलनाडु से बड़ी खबर आ रही है. कांचीपुरम में अभिनेता से नेता बने कमल हासन की कार पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने कमल हासन की कार पर पत्थरों से हमला किया. इसमें हासन को कोई चोट नहीं आई है, मगर उनकी कार को नुकसान पहुंचा है. कमल हासन की पार्टी MNM इस बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. खुद कमल हासन कोयंबटूर साउथ से इलेक्शन लड़ेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.