Assembly Elections 2021: असम-बंगाल में आज थमेगा चुनाव प्रचार, BJP की ताबड़तोड़ रैलियां

0 1,000,261

West Bengal-Assam Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए 27 मार्च को मतदान है. ऐसे में गुरुवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रचार थमने से पहले आज बीजेपी, टीएमसी और कांग्रेस की ताबड़तोड़ रैलियां हैं. बंगाल में आज गृहमंत्री अमित शाह की चार रैलियां हैं. इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गौतम गंभीर भी रैली करने वाले हैं.

आइए जानते हैं असम और पश्चिम बंगाल में आज किसकी, कब और कहां है रैली:-

पश्चिम बंगाल में आज अमित शाह की 4 रैलियां

पहली रैली: पुरुलिया जिले के बाघमुंडी के कुसाडी किक्रेट ग्राऊंड में सुबह 11.30 बजे.
दूसरी रैली: झाड़ग्राम जिले के संक्रेल के रगड़ा ब्लॉक के रगड़ा हाईस्कूल में दोपहर 1.10 बजे.
तीसरी रैली: तुमलुक जिले के शांतिपुर के मेचेडा में 2.45 बजे.
चौथी रैली: बिष्णुपुर के टुर्की मठ में शाम 4.45 बजे

बंगाल में ममता बनर्जी की 4 रैलियां
पहली रैली: दक्षिण 24 परगना के पत्थरप्रतिमा में सुबह 11 बजे.

दूसरी रैली: दक्षिण 24 परगना के सागर द्वीप में दोपहर 12.15 बजे.
तीसरी रैली: पश्चिम मिदनापुर के दांतन में दोपहर 2.00 बजे.
चौथी रैली: पश्चिम मिदनापुर में ही मिदनापुर टाउन में 3.15 बजे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बंगाल में 3 रैलियां
पहली रैली: साउथ 24 परगना के जयनगर विधानसभा में 11.10 बजे
दूसरी रैली: हुगली जिले के चंडीतला विधानसभा में दोपहर 1.15 बजे
तीसरी रैली: बांकुरा जिले के तलदंगरा विधानसभा में 3.30 बजे
योगी आदित्यनाथ की बंगाल में 3 रैलियां
पहली रैली: साउथ 24 परगना जिले के सागर विधानसभा में 11.10 बजे
दूसरी रैली: पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोना विधानसभा में 1.40 बजे
तीसरी रैली: पश्चिमी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम विधानसबा के नंदीग्राम बाजार मैदान में 3.20 बजे

गौतम गंभीर बंगाल में दो रैली और एक रोड शो करेंगे
पहली रैली: पश्चिमी मिदनापुर के दांतन विधानसभा में तुर्का रथताला मठ में 11 बजे.
रोड शो: बांकुड़ा जिले के सोनामुखी विधानसभा के जोनामुखी रोड पर दोपहर 1 बजे
दूसरी रैली: हुगली जिले चीनसुराह विधानसभा में लिटचू ताला मठ में 3.10 बजे.

27 मार्च को बंगाल-असम की कितनी सीटों पर चुनाव?
असम की 47 विधानसभा सीटों पर और बंगाल की 30 सीटों पर 27 मार्च को चुनाव होंगे. असम के 12 जिलों में चुनाव होने हैं जिसमें 5 आदिवासी सीट हैं. असम में तीन फेज में चुनाव हो रहें हैं, वहीं पश्चिम बंगाल के 5 जिलों के 30 सीटों पर चुनाव होने हैं. बंगाल की 30 सीट पर 4 सीट दलित सीट हैं जबकि 7 सीट आदिवासी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.