हरियाणा में किंग बनेंगे दुष्यंत चौटाला ! कांग्रेस ने दिया सीएम बनाने का ऑफर
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला किंगमेकर ही नहीं किंग बनते दिख रहे हैं. यहां कांग्रेस ने उन्हें सीएम बनाने तक का ऑफर दे दिया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे हैं. यहां सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस में से कोई भी पार्टी स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं करती दिख रही है. ऐसे में जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला किंगमेकर ही नहीं किंग बनते दिख रहे हैं. यहां कांग्रेस ने उन्हें सीएम बनाने तक का ऑफर दे दिया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 रिजल्ट: हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस राज्य में मजबूती के साथ वापसी करती हुई दिखाई दे रही है, तो वहीं पहली बार चुनाव लड़ रही जेजेपी किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है. शुरुआती रुझानों से यह भी लग रहा है कि अन्य भी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
पहले दो घंटे के रुझानों में बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा पीछे नहीं है और वह 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जननायक जनता पार्टी 8 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों से हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन सकती है.
जेजेपी और अन्य के पास सत्ता की चाबी
बीजेपी और कांग्रेस को गठबंधन नहीं मिलने की स्थिति में सत्ता की चाबी दुष्यंत चौटाला की जेजेपी और अन्य के हाथों में आ सकती है. अगर पहले दो घंटे के रुझान नतीजों में बदलते हैं तो बीजेपी को सत्ता में वापसी करने के लिए 6 विधायकों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में बीजेपी को अगर जेजेपी या अन्य में से किसी का साथ मिलता है तो वह सरकार बना सकती है.
जेजेपी किसके साथ जा सकती है.
जेजेपी ने अभी कांग्रेस और बीजेपी के साथ जाने पर पत्ते नहीं खोले हैं. चूंकि इनेलो और बीजेपी का पहले राज्य में गठबंधन रहा है और जेजेपी इनेलो से ही टूटकर बनी है, इसलिए जेजेपी बीजेपी के साथ जाने को प्राथमिकता दे सकती है. बीजेपी के साथ जाने की स्थिति में जेजेपी उप मुख्यमंत्री पद पर दावा पेश कर सकती है.
गैर बीजेपी सरकार
बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने की स्थिति में जेजेपी और अन्य कांग्रेस के साथ आ सकते हैं. चूंकि जेजेपी चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी पर हमलावर रही है, इसलिए बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए वह कांग्रेस को समर्थन दे सकती है. हालांकि गैर बीजेपी सरकार का बनना काफी मुश्किल चुनौती होगी, क्योंकि कांग्रेस को जेजेपी के अलावा अन्य के समर्थन की भी जरूरत होगी. गैर बीजेपी सरकार में शामिल होने के लिए अन्य बड़ी भागेदारी की मांग कर सकते हैं.