खड़गे पर संजय निरुपम का पलटवार, कहा- ऐसे लोग कांग्रेस को निपटा देंगे

निरुपम ने कहा कि महान नेता खड़गे ने रविवार को चुनाव की रणनीति बनाने के लिए मीटिंग बुलाई जो 15 मिनट में खत्म हो गई. बैठक में किसी को बोलने नहीं दिया गया.

0 998,978
  • निरुपम ने कहा, मीटिंग में वो खुद बोले और मेरा मजाक उड़ाकर चले गए
  • इससे पहले खड़गे निरुपम के खिलाफ एक्शन लेने की बात कर चुके हैं

मुंबई .कांग्रेस के अध्यक्ष रहे संजय निरुपम ने सोमवार को पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ‘महान नेता खड़गे ने रविवार को चुनाव की रणनीति बनाने के लिए मीटिंग बुलाई जो 15 मिनट में खत्म हो गई. बैठक में किसी को बोलने नहीं दिया गया. मीटिंग में वो खुद बोले और मेरा मजाक उड़ाकर चले गए.’ बगावती तेवर अपना चुके संजय निरुपम ने आगे कहा कि दुर्भावना से ग्रस्त ऐसे महान रणनीतिकार कांग्रेस को बचाएंगे या निपटाएंगे?

बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में घमासान छिड़ा हुआ है. संजय निरुपम ने बगावती तेवर अख्तियर कर लिए हैं. इसके अलावा कांग्रेस के कुछ और नेता भी इस बात से नाराज चल रहे हैं कि उनको पार्टी में तवज्जो नहीं दी जा रही है.

क्या कहा था खड़गे ने?

इन सबके बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेताओं को चेताया है. उन्होंने कहा कि मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की रिपोर्ट के बाद एक्शन लिया जाएगा. वहीं, कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची में मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम का नाम नहीं शामिल किए जाने के सवाल पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, ‘हमने स्टार प्रचारकों की सूची से किसी का नाम नहीं हटाया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुताबिक स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की रिपोर्ट के बाद मामले में एक्शन लिया जाएगा.’

सिंधिया पर निरुपम का हमला

अभी हाल में संजय निरुपम ने आरोप लगाया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार भी महाराष्ट्र नहीं आए हैं और अपने दोस्तों से बातचीत के आधार पर टिकट बांट दिए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे लोग बेकार हैं, पार्टी चलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.