नाकामयाबी से परेशान थी एक्ट्रेस, बिल्डिंग की टैरेस से छलांग लगाकर की आत्महत्या

मुंबई के पॉश इलाके ओशिवारा लोखंडवाला में बीती रात एक एक्ट्रेस की आत्महत्या कर लेने की खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस ने अपार्टमेंट में अपने फ़्लैट की टैरेस से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम पर्ल पंजाबी बताया जा रहा है. एक्ट्रेस की उम्र 22 से 25 साल के बीच है.

0 989,004

मुंबई के पॉश इलाके ओशिवारा लोखंडवाला में बीती रात एक एक्ट्रेस की आत्महत्या कर लेने की खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस ने अपार्टमेंट में अपने फ़्लैट की टैरेस से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम पर्ल पंजाबी बताया जा रहा है. एक्ट्रेस की उम्र 22 से 25 साल के बीच है.

पर्ल पंजाबी ने कुछ समय पहले ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा है. वो एक मॉडल हैं. पर्ल को फिल्मी दुनिया से बेहद लगाव था. वो काफी समय से इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वो कामयाब नही हो पाई.

यह भी पता चला है कि पर्ल पांजाबी फिलहाल किसी जगह नौकरी कर रही थीं. पर्ल की उनकी मां से अनबन रहती थी.

पहले भी कर चुकी हैं आत्महत्या की कोशिश

पुलिस के मुताबिक पर्ल की मानसिक स्थिति भी सही नही थी. इसलिए अक्सर जब वो गुस्से में होती तो खुद पर काबू नही कर पाती. पर्ल ने पहले भी दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते उन्हें बचा लिया गया था.

आत्महत्या से पहले क्या हुआ था?

पता चला है कि पिछली रात साढ़े 12 बजे के करीब घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. पर्ल ने आवेश में आकर बिल्डिंग की टेरेस से छलांग लगा ली और उनकी मौत हो गई. आमतौर पर टेरेस का दरवाजा बंद रहता था, लेकिन बिल्डिंग का सेक्युरिटी गार्ड किसी काम से टेरेस खुला छोड़ गया था. थोड़ी देर बाद जब वो आया तो उसने देखा कि पर्ल गंभीर रूप से जख्मी हालत में जमीन पर पड़ी थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.