24 घंटे में 5 मर्डर पर केजरीवाल ने शाह को घेरा तो दिल्ली पुलिस बोली- क्राइम घटा
केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल से ट्वीट कर कार्रवाई करने की अपील की. केजरीवाल के ट्वीट के कुछ मिनटों बाद ही दिल्ली पुलिस ने सीएम को जवाब दिया और दावा किया कि राज्य में क्राइम घटा है.
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में पांच हत्याओं के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में हो रही इन घटनाओं पर राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल से ट्वीट कर कार्रवाई करने की अपील की. केजरीवाल के ट्वीट के कुछ मिनटों बाद ही दिल्ली पुलिस ने सीएम को जवाब दिया और दावा किया कि राज्य में क्राइम घटा है.
Five murders in Delhi in last 24 hours is an extremely serious situation.
I appeal to @LtGovDelhi & @HMOIndia to urgently look into the law and order situation of the national capital— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2019
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार शाम 4.13 मिनट पर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 5 मर्डर हो जाना चिंता का विषय है. मैं गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल से अपील करता हूं कि राजधानी की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था पर ध्यान दें. दिल्ली पुलिस ने लिखा कि 2019 में दिल्ली में जघन्य अपराध में 10.5 फीसदी की कमी आई है, तो वहीं हथियार द्वारा किए गए क्राइम में 5.65 फीसदी की कमी आई है तो वहीं महिलाओं के खिलाफ मामले में 11.5 फीसदी की कमी आई है.
The murders have all been confirmed to be personal enmity related. Accused previously known to victim & already arrested in some cases. Overall heinous crime in 2019 is down by 10.5%
Crime by use of fire arms is down by 5.65%
Crime against women is down by 11.5%@ArvindKejriwal— Delhi Police (@DelhiPolice) June 14, 2019
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था का जिम्मा राज्य सरकार नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के जिम्मे है. दिल्ली पुलिस उपराज्यपाल और गृह मंत्री को ही रिपोर्ट करती है.आपको बता दें कि गुरुवार रात को ही दिल्ली में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तो वहीं शुक्रवार सुबह ही हर्षविहार में दो लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई थी. वहीं एक नाबालिग की भी गोली मारकर हत्या की गई है. ऐसे में राजधानी में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे, साफ है कि 24 घंटे में पांच मर्डर बताते हैं कि बदमाश राजधानी में बेखौफ घूम रहे हैं.