नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना.” प्रधानमंत्री की बधाई पर केजरीवाल ने शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, ”पीएम सर आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.”
Thank u so much PM sir for ur good wishes https://t.co/JbuberQQRD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2019
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बधाई दी. जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा थैंक्यू दीदी. अरविंद केजरीवाल ने जन्मदिन के मौके पर नई दिल्ली में ‘आप’ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, “पिछली बार 67 सीट आयी थीं, इस बार 3 भी नहीं छोड़नी है.”
Wishing you a very happy birthday, Arvind ji @ArvindKejriwal
অরবিন্দ কেজরিওয়ালকে জন্মদিনের আন্তরিক শুভেচ্ছা
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 16, 2019
बहुत बहुत शुक्रिया हेमंत जी। https://t.co/6xze4r8AkD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2019
AAP संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने अपने जन्मदिन पर मिलने आये कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर आभार जताया और उनसे यह आव्हान किया-
"पिछली बार 67 सीट आयी थीं, इस बार 3 भी नहीं छोड़नी" pic.twitter.com/nWTYK09tMJ— AAP (@AamAadmiParty) August 16, 2019
अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था. उन्होंने केंद्र और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रहते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किए और उसके बाद आम आदमी पार्टी का गठन किया. पहली बार वे 2013 के दिसंबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री बने लेकिन तीन महीने के भीतर इस्तीफा दे दिया. उसके बाद उन्होंने 14 फरवरी 2015 को दिल्ली की सत्ता में वापसी की.