अस्त हुए अरुण, सोनिया-राहुल संग पूर्व पीएम मनमोहन ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने 12.07 बजे अंतिम सांस ली. वह 66 साल के थे. 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद अरुण जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया था. अनुभवी डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा था. शनिवार सुबह ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन उन्हें देखने पहुंचे थे. उनका अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा.

0 921,254
  • दिल्ली के एम्स में अरुण जेटली का निधन
  • 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे पूर्व वित्त मंत्री
  • सांस लेने में तकलीफ के बाद हुए थे एडमिट
  • शनिवार को 12.07 बजे ली अंतिम सांस
  • निगम बोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.

पार्टी, सरकार और देश के लिए संपत्ति थे जेटली: राजनाथ

राष्ट्र उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा. वह पार्टी, सरकार और देश के लिए एक संपत्ति थे. वह अब हमारे साथ नहीं हैं, मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं- राजनाथ सिंह

निर्मला सीतारमण ने अरुण जेटली को घर जाकर दी श्रद्धांजलि

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को घर जाकर दी श्रद्धांजलि.

अरुण जेटली के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक 

Leave A Reply

Your email address will not be published.