अरुण जेटली की हालत नाजुक, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जाना हाल-चाल

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली 9 अगस्त से AIIMS में भर्ती हैं. आज नीतीश कुमार, मायावती समेत कई नेताओं ने एम्स जाकर जेटली का हाल जाना.

0 900,490

 

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है. पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार एम्स में उन्हें देखने पहुंच रहे हैं. अरुण जेटली को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उन्हें देखने एम्स पहुंचे.

अरुण जेटली को 9 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ता कराया गया था और वहां उनका इलाज चल रहा है. इलाज के साथ ही उनके लिए दुआओं का दौर भी जारी है. शनिवार को अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन किया गया.

 

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट किया, ‘देश के प्रख्यात विधिवेत्ता, राजनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रभु से कामना करते हैं.’

पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की एम्स में स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम (जीवन रक्षक प्रणाली) पर रखा गया है. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, डॉ हर्षवर्धन, बीएसपी अध्यक्ष मायावती, वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एम्स जाकर जेटली का हाल जाना.

 

एम्स के डॉक्टर जो अच्छा कर सकते हैं वह कर रहे हैं

डॉक्टरों की एक जेटली के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि एम्स के डॉक्टर जो अच्छा कर सकते हैं वह कर रहे हैं. शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एम्स का दौरा किया था.

10 अगस्त से अब तक जेटली के स्वास्थ्य को लेकर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया

 

एम्स ने 10 अगस्त से अब तक जेटली के स्वास्थ्य को लेकर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेटली को 9 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. इस साल मार्च में भी जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया था. जेटली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में उनकी कैबिनेट का महत्वपूर्ण हिस्सा थे. उनके पास वित्त और रक्षा का प्रभार था और सरकार के लिए वह संकटमोचक की भूमिका में रहे.

खराब स्वास्थ्य के कारण जेटली ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा

खराब स्वास्थ्य के कारण जेटली ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा. पिछले साल 14 मई को एम्स में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. उस समय रेल मंत्री पीयूष गोयल को उनके वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी थी. पिछले साल अप्रैल की शुरूआत से ही वह कार्यालय नहीं आ रहे थे और वापस 23 अगस्त 2018 को वित्त मंत्रालय आए. लंबे समय तक डायबिटीज रहने से वजन बढ़ने के कारण सितंबर 2014 में उन्होंने बैरिएट्रिक सर्जरी करायी थी.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.